By  
on  

रणधीर कपूर ने की RK फिल्म्स को पुनर्जीवित करने की पुष्टि, बताया खुद करेंगे लव स्टोरी का डायरेक्शन

रणधीर कपूर ने पुष्टि की कि उनके पिता स्वर्गीय राज कपूर द्वारा स्थापित बैनर आरके फिल्म्स को आने वाले महीनों में फिर से शुरू किया जाएगा.  उन्होंने खुलासा किया कि वह बैनर के तले लव स्टोरी बनाएंगे, लेकिन उन्होंने कलाकारों के नाम से पर्दा नहीं उठाया है. 

बता दें कि आरके फिल्म्स की स्थापना 1948 में राज कपूर द्वारा की गई थी और बैनर के तले निर्मित पहली फिल्म 'आग' थी.इसके बाद के दशकों में, बैनर तले कई फ़िल्में रिलीज हुईं, जिनमें आवारा, श्री 420, मेरा नाम जोकर, बॉबी, सत्यम शिवम सुंदरम और राम तेरी गंगा मैली का नाम शामिल है. 1988 में जब राज कपूर का निधन हुआ, तब रणधीर ने प्रोडक्शन हाउस की कमान संभाली. बैनर तले बनी आखिरी फिल्म 1999 में 'आ अब लौट चलें' थी, जिसे ऋषि कपूर ने डायरेक्ट किया था.

(यह भी पढ़ें: करीना कपूर और सैफ अली खान ने बताया कैसा था तैमूर को पहली बार बाहों में लेने का एहसास, कहा- 'शब्दों में बयां नहीं कर सकते')

ऐसे में एक जाने माने वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में रणधीर ने कहा कि एक लव स्टोरी के साथ आरके फिल्म्स बैनर को फिर से पुनर्जीवित करने की योजना है जिसे वह डायरेक्ट करेंगे. वह कहते हैं, "ठीक है, यह हो रहा है. हम अब आरके बैनर को पुनर्जीवित कर रहे हैं. यह कुछ ही महीनों में शुरू हो जाएगा. फिल्म एक लव स्टोरी होगी. मैं इसे डायरेक्ट करूंगा."

रणधीर ने कास्ट के बारे में कुछ न कहते हुए कहा, "ठीक है, मैं आपको इस समय (मुस्कुराते हुए) इसके बारे में नहीं बता सकता ... लेकिन हम कलाकारों के नाम की घोषणा शानदार तरीके से करेंगे."

(Source: hindustan times)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive