By  
on  

क्या ठंडे बस्ते में गयी दीपिका पादुकोण की फिल्म 'द्रोपदी', बाद में फिर से होगा काम शुरू ?

अक्टूबर 2019 में दीपिका पादुकोण ने 'महाभारत' के किरदार द्रोपदी पर फिल्म अनाउंस की थी. फिल्म का निर्माण वो और मधु मंतेना मिलकर करनेवाले थे. इन सबमें फैंस फिल्म को लेकर और अपडेट मिलने का इंतजार कर रहे है लेकिन फिल्म को लेकर कोई और जानकारी बाहर नहीं आयी है. निर्देशक के बिना फिल्म की अनाउंसमेंट हुयी थी. अब लगता है कि फिल्म मुश्किलों में आ गयी है. एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के अनुसार दीपिका की यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गयी है. फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि विशाल भारद्वाज फिल्म का निर्देशन करनेवाले थे लेकिन बात न बनने की वजह से वह ऑन बोर्ड नहीं आ पाए. अब तक फिल्म के लिए कोई डायरेक्टर फाइनल नहीं हुआ है.

सूत्रों के अनुसार, 'उन्होंने फिल्म की घोषणा इसलिए की क्योंकि हर कोई बड़े पर्दे पर महाभारत के रूप में आकर्षक और प्रतिष्ठित कुछ लाने के लिए उत्साहित था, हालांकि, पिछले 2 वर्षों में वे एक डायरेक्टर फ़ाइनल नहीं कर पाए. टीम ने कई बड़े नामों की खोज की लेकिन कोई भी फाइनल नहीं हो पाया. डायरेक्टर्स की रेस में से एक नाम विशाल भारद्वाज का भी था लेकिन उनके साथ भी बात नहीं बन पायी. अब इतने समय बाद ऐसी खबर आ रही कि कुछ समय के लिए फिल्म को होल्ड पर रख दिया गया है और बाद में फिर से इसपर काम शुरू किया जायेगा.' 

दीपिका पादुकोण ने किया कन्फर्म, 'पठान' के साथ बड़े पर लौटेंगे शाहरुख़ खान

 सूत्र ने आगे कहा, 'कथित तौर पर फिल्म सही समय पर फिर से बनायीं जायेगी जब डायरेक्टर ऑन बोर्ड आ जाएंगे. सूत्र ने बताया, 'वे अभी भी इसे बनाने के लिए उत्सुक हैं और सही निर्देशक मिलने पर निश्चित रूप से इसे सही समय पर बनाया जाएगा. यह एक महत्वाकांक्षी फिल्म है और स्क्रीन पर इस तरह के महाकाव्य को लाने के लिए क्राफ्ट पर एक निश्चित प्रकार के कमांड की आवश्यकता है.'

दीपिका जो फिल्म में जो फिल्म में द्रोपदी का किरदार निभाने वाली थी, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैं द्रौपदी की भूमिका निभाने को लेकर बेहद रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं. मुझे लगता है कि जीवन में एक बार ही ऐसी भूमिका मिलती है. महाभारत अपनी पौराणिक कथाओं और सांस्कृतिक प्रभाव के लिए लोकप्रिय है, इससे कई सबक मिलते हैं, लेकिन ये ज्यादातर पुरुष किरदारों से हैं.' उन्होंने कहा, 'इसे नए दृष्टिकोण के साथ बताना न केवल दिलचस्प होगा, बल्कि बहुत महत्वपूर्ण भी होगा.   

(Source: Bollywood Hungama)

Recommended

PeepingMoon Exclusive