By  
on  

सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की किसानों के समर्थन में भावुक कविता, शीर्षक है 'क्यों ?

दो  महीने से भी ज्यादा का समय हो गया लेकिन किसानों का आंदोलन अभी भी जारी है. किसानों आंदोलन अब राष्ट्रिय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच तक भी पहुंच गया है. हाल ही में हॉलीवुड के कई स्टार्स ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया. 

अब सोनाक्षी सिन्हा ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में कविता पढ़ी है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह कविता पढ़ती नजर आ रही है. कविता का शीर्षक है 'क्यों'. कविता के कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा 'नजरें मिलाके खुद से पूछो- क्यों?' उन्होंने आगे लिखा है कि यह कविता उन हाथों को समर्पित है जिनकी वजह से हम रोज भोजन करते हैं.

'जरुरत' गाने में पहली बार सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा की जोड़ी लोगों को इंस्पायर करते दिखाई देगी 

कविता पढ़ते हुए सोनाक्षी कहती है, 
'क्यों, सब पूछते हैं क्यों हम सड़कों पर उतर आए हैं।
खेत खलिहान के मंजर छोड़े, क्यों बंजर शहरों में घुस आए हैं
ये माटी, बोरी, हसिया, दरांती वाले हाथ, क्यों हमने राजनीति के दलदल में सनवाए हैं
दही, मक्खन और गुड़ वालों ने क्यों इरादे मशालों से सुलगाए हैं
अरे बूढ़ी आखों, नन्हें कदमों ने क्यों ये दंगे भड़काए हैं
दंगे, ये तुम्हें दंगे दिखाई देते हैं, क्यों
अपने ही हिस्से की रोटी खाना जायज नहीं है, क्यों
मक्के की रोटी, सरसों का साग, वैसे तो बड़े चटकारे लेते हो
अब उन्हीं के खातिर ये सब करना ठीक नहीं है, क्यों
नजरें मिलाकर जरा खुद से पूछो, क्यों'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

 

बता दें, इससे पहले भी सोनाक्षी किसानों के मुद्दे पर अपना पक्ष रख चुकी हैं. 26 जनवरी की हिंसा के बाद दिल्ली एनसीआर में इंटरनेट बंद किए जाने को लेकर भी सोनाक्षी ने अपनी बात रखी थी और इसे गलत बताया था.

 

(Source: Instagram)
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive