फिल्मी दुनिया की चकाचौंध में कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो खुद तो रौशन होते ही हैं , साथ ही हजारों लाखों लोगों की जिंदगी में भी उजाला भरने का काम करते हैं. जानी मानी गायिका पलक मुच्छल एक ऐसी ही कलाकार हैं जो न सिर्फ अपनी सौम्य और दिल छू लेने वाली आवाज के लिए मशहूर हैं बल्कि साथ में अपने समाज सेवा के जबरदस्त कामों के लिए भी जानी जाती हैं. पीपिंगमून से एक्सक्लूसिव बातचीत में पलक ने अपनी जिंदगी के हर पहलु पर की बात. पेश है इस इंटरव्यू के खास अंश.
सवाल- ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के सीजन 3 के सॉन्ग ‘क्या किया है तूने’ को बहुत प्यार मिल रहा है. कैसी रही थी गाने की जर्नी ?
जवाब- इस गाने की जर्नी बहुत ज्यादा एक्साइटिंग रही है क्योंकि अरमान मलिक के लिए मैंने पहले भी बहुत सारे गाने गाए हैं. और हमारे कोलैबोरेशन को हमेशा ही बहुत प्यार मिलता रहा है. तो जब उन्होंने मुझे गाना भेजा था तब उन्होंने मुझसे बोला था आप ये गाना सुन लो आपको अच्छा लगे तो आप कर लेना. और जब मैंने पहली बार यह गाना सुना तभी मुझे लग गया था कि मुझे यह गाना जरूर गाना चाहिए. फिर हमने वीडियो कॉल के जरिए इस गाने की रिकॉर्डिंग की. वैसे मैं पिछले 1 साल से वीडियो कॉलिंग के जरिए से रिकॉर्डिंग कर रही हूं. तो मैं अपने घप पर थी अपमान दूसरे शहर में थे तो रिकॉर्डिंग का प्रोसेस भी बहुत एक्साइटिंग रहा था.
सवाल- कई सालों से आप सोशल वर्क कर रहीं है, हमेशा आपको इसके लिए तारीफ भी मिली है पर अभी आपको किए इन कामों को आने वाली पीढ़िया पढ़ेगी. CBSE की बुक्स और Maharashtra Board में आपने नाम से चैप्टर्स होंगे. कैसा लग रहा है इतनी कम उम्र में इस सम्मान को पाकर ?
जवाब- बहुत बहुत खुशी हो रही है. मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. साथ ही साथ मेरा मानना यह है कि दुनिया में सबसे बड़ी खुशी इस बात से होती है कि आपकी वजह से किसी के चेहरे पर मुस्कान आई और मुझे इस बात की खुशी है कि मैं जो एक्सपीरियंस करती आई हूं, अब उन अनुभवों को बच्चे पढ़ेंगे. और उन सब बच्चों में से एक भी बच्चा मेरी स्टोरी पढ़ने के बाद इंस्पायर हुआ, और उस बच्चे ने यह खुशी एक्सपीरियंस की, यह मेरे लिए सबसे बड़े सम्मान की बात होगी.
सवाल- आप दिल की बीमारी से पीड़ित बच्चों की मदद के लिए हमेशा आगे रही है. आपने कैसे मोटिवेट होकर इस और कदम बढ़ाया था. आपकी फाउंडेशन कैसे मिलकर इस पर काम करती है ?
जवाब- कहते हैं ना कि जो काम करने की आपकी इच्छा होती है, तो रास्ते खुद ब खुद बन जाते हैं. मेरे साथ भी ऐसा हुआ. जब मैं छोटी थी मैं अपने आसपास अपने से कम प्रिविलेज लोगों को देखती थी, तो मन में अपने आप ही कुछ करने की भावना आ जाती थी. मैं बचपन में ऐसे लोगों को देखकर बहुत बेचैन हो जाया करती थी, मैं सोचती थी कि इन लोगों की किस जरिए मदद की जा सकती है और मैं जब बहुत छोटी थी तभी मुझे एहसास हो गया था कि सिंगिंग मेरी सिर्फ हॉबी है, यह गॉड गिफ्ट है जो भगवान ने मुझे दिया है दूसरों की मदद करने के लिए. और जैसे ही मुझे अपना रास्ता समझ आया तो हमने इस ओर काम करना शुरू कर दिया. शुरू में धीरे धीरे पैसे इकट्टे होते थे. जब मैंने पहले बच्चे के लिए फंड इकट्ठा किया था तब मैं 4 साल की थी. तब पता नहीं था कि यह कारवां इतना लंबा बन जाएगा. यह मेरे लिए सपने एक सच होने जैसा है. आज वेटिंग लिस्ट में 422 बच्चे हैं, यह बच्चे या तो डॉक्टर के पास जाते हैं तो वे उन्हें मेरे पास भेज देते हैं तो कई बार तो फिजीशियन के पास से आ जाते है. तो कई बार जब मैं कॉन्सर्ट करतीं हूं तो वहां पर बच्चे मेरे पास मदद के लिए आ जाते हैं. और आजकल तो सोशल मीडिया पर लोग इतने एक्टिव हो गए हैं कि मेल के जरिए संपर्क कर लेते हैं और फिर डॉक्टर डिसाइड करते हैं कि किस बच्चे को सर्जरी की ज्यादा जरूरत है और उस हिसाब से हमारी फाउंडेशन काम करती है.
सवाल- सोशल वर्क को लेकर आप हमेशा से आगे रहीं है. आपकी कई उपलब्धियां गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. इस पर क्या कहना चाहती हैं आप ?
जवाब- जब आपके कामों को इतना एप्रिसिएशन मिले तो बहुत खुशी होती है. और मुझे ऐसा लगता है शुरुआत से ही मुझे सब लोगों से मुझे बहुत प्यार और एक्स्ट्रा ब्लेसिंग मिलती आ रही है. मुझे ऐसा लगता है उन बच्चों की दुआओं की वजह से ही मेरी जिंदगी में इतनी मैजिकल चीजें हो रही है. और आपकी जिंदगी में अवार्ड बहुत मायने लगते हैं क्योंकि इन सब चीजों से आपको हौसला, मोटिवेशन और आश्वासन मिलता है कि जो भी आप काम कर रहे हैं वह काम सही है. पर हा मैं यह भी कहना चाहूंगी कि जब उन बच्चों की सर्जरी हो जाती है...और उन बच्चों के पेरेंट्स के संतोषजनक चेहरे में देखती हूं वह खुशी मेरे लिए सबसे बड़ी है.