बॉलीवुड स्टार कपल प्रीति झंगियानी और परवीन डबास ने हाल ही में पीपिंगमून. कॉम से नवरात्री त्यौहार के सेलिब्रेशन पर बात की. प्रीति और परवीन ने बताया कि वह लॉकडाउन से पहले की नवरात्रि को बहुत मिस करते है. प्रीती और परवीन से जब पूछा गया कि उनका फेवरेट फेस्टिवल कौन सा है तो उन्होंने कहा, 'हमारा फेवरेट फेस्टिवल तो दिवाली ही है. बचपन में बहुत सारे फायर क्रैकर्स जलाते थे. लॉकडाउन से पहले हमने एक वो बना लिया था कि चार पांच दोस्त की फैमिली के साथ कहीं जाते थे. कभी श्रीलंका चले गए, कभी गोवा चले, सबका साथ में अच्छा समय बीत जाता था.
दिवाली का ट्रू एसेंस फैमिली के साथ है, फैमिली को मिलना. ये सब चीजें ज्यादा जरूरी होती है और ज्यादा जरूरी हो गया है कि हम जिस तरह से दिवाली सेलिब्रेट करें वो सबके लिए महत्व लाये. प्रिविलेज चीजों पर न हम खर्च करें. दिवाली पर नए कपड़े खरीदने की जगह ज्यादा चैरिटी करें.
परवीन- साथ ही दिवाली का त्यौहार जैसे लॉकडाउन से पहले की बात कर रहा हूं. पिछले साल तो नहीं किया हमने और इस साल भी नहीं करेंगे. पहले जो तीन चार साल हम दोस्तों के साथ कहीं न कहीं जाते थे. बच्चों को भी दिवाली के समय अलग नयी जगह देखने मिलती थी. साथ ही दूसरे बच्चों के साथ भी वह खेलते थे. प्रीती ने मिठाई कम की है लेकिन मैंने नहीं कम की है. मैं मिठाई खाने का शौक रखता हूं खासकर दिवाली के समय पर. साथ ही हम बुक पढ़कर बच्चों को समझाते भी कि क्यों दशहरा मनाया जाता है क्यों दिवाली मनाई जाती है.
कोरोना के कारण क्या नवरात्रि में बाहर जाना और गरबा खेलना मिस करते है आप लोग तो उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि नवरात्रि और गरबा बहुत बड़ी चीज होती थी, बांद्रा में भी हम जाते थे. बारिश में जो नवरात्रि खेलते थे. उम्मीद करते है कि वो दिन फिर से आये. अगले साल फिर से हमें ऐसे ही सेलिब्रेट करने को मिले. अब तो खैर बहुत कम हो गया है.
मुंबई के बाहर जाकर नवरात्री सेलिब्रेशन पर प्रीती ने कहा, 'हां, मैं इवेंट्स में गई हूं, बॉम्बे से बाहर. गुजरात में, सूरत में. वहां पर नवरात्रि देखने का मजा कुछ और ही है. कॉस्टयूम स्पेशली देखने का मजा आता है.
'