By  
on  

'मेरा चूहा तुम्हें काटेगा' वाला गाना बहुत अजीब था: सैफ अली खान

हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'कालाकांडी' के गाने के लॉन्‍च पर सैफ अली खान पहुंचे हुए थे, सैफ ने बातचीत करते हुए कहा कि मैं पटौदी के पास जाकर ट्रैक्टर चलाता हूं, एन्जॉय करता हूं. फिल्म में यह गाना बैकग्राउंड में ज्यादा चलता है.

गानों के बारे में सैफ ने कहा, 'फिल्मों के हिसाब से गाने बदलते हैं, गानों की एक अलग जर्नी होती है, जैसे-जैसे आप उम्र में बढ़ते जाते हैं, आपकी गानों की पसंद भी बदलती जाती हैं, भारत के ज्यादातर हिस्सों में हिंदी गाने सुने जाते हैं, लोग गुनगुनाते भी हैं, जो की एक बहुत बढ़िया बात है. उस समय के गाने गजब के हुआ करते थे. मैं हाल ही में गुप्त फिल्म के गाने सुन रहा था. 'मेरा ओले ओले' वाला गाना टाइगर जिन्दा है, फिल्म में है. अच्छी बात है.

सैफ ने आगे बताया, 'मैं कोरियोग्राफर के रूप में सिर्फ सरोज खान के बारे में सोच पाता हूं. माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी जिस तरह से परफॉर्म करते थे, वो काबिल ऐ तारीफ है.

सैफ ने गाने की कोरियोग्राफी के बारे में बताया, 'मुझे याद है एक गाना था जिसमें मुझे डांस कोरियोग्राफर का रोल निभा रहा था, शायद वो फिल्मसिटी था, बहुत गर्मी का मौसम था और गाने के बोल थे ' मेरा चूहा तुम्हे काटेगा' .. मुझे अपनी पैंट का स्टेप करना था, वो बहुत ही उलझन में डालता था. बहुत ही अजीब समय था.'

सैफ ने बताया, 'मुझे परिवार, दोस्तों के साथ, म्यूजिक, बुक्स, ड्रिंक्स, अच्छा मौसम, हॉलिडे, स्विमिंग और पैसा खुशी मिलती है. मुझे स्वैग के बारे में नहीं पता, लोग कभी मेरे जूतों और मोजों की तारीफ करते हैं.

2017 के बारे में सैफ ने बताया -'बहुत सारे उतार चढ़ाव आये. मैंने इस साल बहुत सारे को स्टार्स से सीखा, एक्टर के तौर पर बहुत बदलाव आया है. लगभग 5 फिल्में की हैं, अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम भी किया है. अच्छा साल मेरे लिए रहा.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive