रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' पर्दे पर धमाल मचा रही हैं. 3 साल बाद पर्दे पर लौटी रानी ने फिल्म की सफलता को लेकर शेयर किया अपना एक्सपीरियंस. फिल्म ने अब्तक 36 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया हैं.
1. रानी फिल्म में आपकी परफॉर्मेंस किसी तरह से भी फेक नहीं लगती हैं जो फिल्म को और खास बनाती हैं तो इसके लिए मेंटली और फिजिकली आपने खुद को कैसे तैयार किया?
अगर मैं साफ शब्दों में कहूं तो अभिनेत्री के रूप में यह मेरा काम हैं. अगर मुझे मेरा काम ही नहीं आता तो ये इंटरव्यू करके क्या मतलब हैं. मुश्किल तो हर किसी का काम होता हैं. आपका भी काम (पत्रकार) कितना मुश्किल हैं. कभी-कभी आप इंटरव्यू लेते है तो आप सोचते हो कि मैं किसका इंटरव्यू ले रहा हूं. आप दिखाते ऐसे हो कि इंटरव्यू में आप बहुत इंट्रेस्टेड हो तो मेरे ख्याल से हर किसी का जॉब है जहां पर कुछ न कुछ कठिनाई हैं और एक एक्ट्रेस होने के नाते मेरा काम है कि मैं ऐसे काम करूं जिससे वो एक रियल स्टोरी लगें.
2. सिद्धार्थ मल्होत्रा (फिल्म के निर्देशक)ने कई एक्ट्रेसेस और प्रोडक्शन हाउस को स्क्रिप्ट सुनाई लेकिन सब ने ना कहा तो आपने फिल्म के लिए कैसे हां कर दी?
देखिए, मैं अपने किरदार से इमोशनली जुड़ी हूं तो जब भी मुझे कोई स्क्रिप्ट दी जाती हैं तो में सोचती हूं कि क्या इस फिल्म से मुझे कुछ सिखने मिलेगा, क्या फिल्म की कहानी मुझे इंस्पायर करेगी और अगर वो कहने मुझपर असर करती हैं तो मुझे विश्वास है कि ऑडियंस के साथ भी यह वही करेगी. कई बार ये चीजें काम कर जाती हैं और कई बार काम नहीं करती.
3. 'हिचकी' एक किताब पर आधारित फिल्म हैं तो आपके पिता का किरदार (सचिन) क्या बुक से लिया गया हैं या फिर फिल्म के लिए किरदार को क्रिएट किया गया?
नहीं, फिल्म में किरदार का इमोशन जो है वो बुक से लिया गया हैं. दरअसल क्या हुआ, जब यह बनाने का प्लान कर रहे थे, उस समय मैं प्रेग्नेंट थी. वो मुझे कास्ट करना चाहते थे लेकिन प्रेग्नेंट थी तो ये पॉसिबल नहीं था और यह फिल्म किसी और एक्ट्रेस के पास चली गई. उस अभिनेत्री ने उन्हें साल भर इंतजार करवाया. तब तक आदिरा 4 की हो गई थी. उन्होंने सोचा कि रानी फिल्मों में कमबैक करना चाहती हैं तो क्यों न हम उसी को इस फिल्म में ले और इस तरह मुझे ये फिल्म मिली.
4. सबसे बेस्ट कॉम्पलिमेंट क्या मिला हैं?
बहुत सारे कॉम्प्लिमेंट्स मिलें हैं. जैसा कि रिलीज से पहले कहती आई हूं कि ये फिल्म एक तरह से सभी टीचर्स को ट्रिब्यूट हैं तो जब उन्होंने फिल्म देखीं और जिस तरह से रिएक्ट किया कि हम नैना से इंस्पिरेशन लेना चाहते हैं और बच्चों को पढ़ाने का तरीका बदलना चाहते हैं, मेरे लिए वो सबसे बड़ा कॉम्पलिमेंट था.
5. हर किसी की लाइफ एक ऐसा टीचर होता हैं जो अलग तरीके से पढ़ाता हैं तो क्या आपके लाइफ में कोई ऐसा हैं?
हां, मुझे याद है कि मेरी एक भूगोल की टीचर थी. वो बहुत अच्छे से पढ़ाती थी. मुझे भूगोल इसलिए अच्छा लगता था क्यूंकि वो पढ़ाती थी और एक टीचर थी जो मुझे लिटरेचर और इतिहास पढ़ाती थी, तो ये दोनों मेरी फेवरेट टीचर थी.
6. अभिनेत्री होने का सबसे बड़ी खासियत क्या हैं?
अभिनेत्री होने की सबसे बड़ी खासियत कि मैं हर तरह के लोगों के जीवन के जी सकती हूं. मैं उनके इमोशन और जीवन को जी सकती हूं और आगे बढ़ सकती हूं.
7. 'नैना माथुर' से आपने क्या सीखा?
नैना के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वो एक ऐसी महिला हैं जो बहुत पॉजिटिव हैं उसके बहुत सारे सपने हैं. वो जीवन में कभी हार नहीं मानती जो कि सबसे अच्छी बात हैं. हर इंसान के जीवन में उतार-चढ़ाव आता ही हैं. एक मां होने के नाते मेरी यह जिम्मेदारी हैं कि मैं अपने बच्चें को वह पॉजिटिविटी दूं.
8. तीनों खांस के साथ काम करने के बारे में आपका क्या कहना है क्यूंकि एक अभिनेत्री ने मीडिया से कहा कि आप लोग खांस के बारे में क्यों पूछते हैं. क्या हुआ अगर किसी ने उनके साथ काम नहीं किया तो, कौन सी बड़ी बात हैं?
मैं एक चीज साफ कर देना चाहती हूं कि मैं शाहरुख, सलमान और आमिर को बहुत पसंद करती हूं. वो मेरे लिए एक इंस्पिरेशन हैं. मैं जब भी उनके बारे में बात करती हूं बहुत हो आदर पूर्वक बात करती हूं. वो हामरे देश के भारत रत्न हैं.