By  
on  

रियल लाइफ में 'इकबाल' जैसा पति बनना चाहूंगा: विक्‍की कौशल

बॉलीवुड एक्‍टर व‍िक्‍की कौशल ने बॉलीवुड में फिल्म 'मसान' से एंट्री की. उनके अभिनय को बेहद पसंद किया गया. अब वो आलिया भट्ट के साथ फ‍िल्‍म 'राजी' में पाकिस्तानी आर्मी मैन की भूमिका में नजर आएंगे. वि‍क्‍की कौशल से बातचीत के कुछ अंश.

सवाल: वो क्‍या ऐसी चीज थी ज‍िसकी वजह से आप 'राजी' में काम करने के लिए कैसे राजी हुए?
जवाब: स्‍क्रिप्‍ट, जब मैंने स्‍क्र‍िप्‍ट पढ़ी और आख‍िरी पन्‍ना पलटा तो मेरे जेहन में सबसे पहले ये आया था क‍ि क्‍या सचमुच ऐसे लोग हैं. जो अपने देश की सेल्‍फलेसली सेवा करते हैं. इतना रिस्‍कभरा काम करते हैं, जो उनका जॉब ऐसा डिमांड करता है कि उनके किस्‍से किसी को पता ना चलें. ये मेरे लिए बहुत ही नया थॉट था. ये एक असली कहानी है तो मुझ पर इसका और ज्‍यादा इम्‍पेक्‍ट था. तो मैं चाहता था क‍ि मैं ऐसी कहानी का हिस्‍सा बनूं ये मेरे ल‍िए गर्व की बात है. इसके साथ ही बाद में मुझे ये भी पता चल गया था कि टीम कौन है और आल‍िया को-एक्‍टर हैं. अच्‍छी कहानी और अच्‍छी टीम थी तो मुझे लगा ये फ‍िल्‍म जरूर करनी चाहिए.

सवाल: आप फिल्म में पाकिस्तानी आर्मी मैन बने हैं. इस किरदार के ल‍िए आपने क्‍या-क्‍या ट्रेनिंग ली?
जवाब: भाषा पर काम क‍िया. उर्दू के शब्‍दों का प्रयोग किया. इसके साथ ही ये ख्याल रखा क‍ि ज्‍यादा उर्दू ना हो, वरना करेक्‍टर नकली लगता है.

सवाल: फ‍िल्‍म 'राजी' के बारे में बताएं और यूथ को ये फ‍िल्‍म क्‍यों देखनी चाहिए?
जवाब: यूथ को ही नहीं ये फ‍िल्‍म हर उम्र के लोगों को जरूर देखनी चाहिए. इसके साथ ही हर देश के लोगों को भी देखनी चाहिए. ये फ‍िल्‍म देशभक्‍ति की बात तो करती ही है, इसके साथ उन लोगों के प्रति सोचने पर मजबूर करती है जो हमारे ल‍िए निस्वार्थ भाव से काम करते हैं. ये कहना बहुत आसान है पर करना बहुत मुश्‍क‍िल है क‍ि आप काम को अपने र‍िश्‍तों से ऊपर ले जाएं. जब पर‍िस्‍थ‍िति‍यों ऐसी होती हैं और आपको रिश्‍तों को भूलकर काम करना पड़ता है तो ये बहुत बड़ा फैसला होता है. आपको ऐसी कहानी बताई जिसने ऐसा किया है और भी बहुत छोटी उम्र में, तो ये फ‍िल्‍म हर इंसान को देखनी चाहिए. असल में यह फिल्म इंडिया-पाकिस्तान पर नहीं, बल्कि उनसे जुड़े लोगों की मानसिकता पर आधारित है.

सवाल: आल‍िया के साथ काम करके कैसा अनुभव रहा?
जवाब: बहुत एक्‍साइट‍िड था क‍ि आल‍िया जैसी एक्‍ट्रेस के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. आल‍िया की फ‍िल्‍में और काम देखा है तो मैं उनका बहुत बड़ा फैन रहा हूं. वो बहुत कमाल की इंसान हैं, वो अपने साथ स्‍टार होने का बैगेज नहीं रखती. आल‍िया जमीन से जुड़ी शख्‍स हैं और काम के प्रति बहुत फोकस्‍ड हैं. सेट पर उनकी ऊर्जा और सकारात्मकता कमाल की रही है. वो बहुत रीयल पर्सन हैं, वहीं उनकी एक्‍टिंग में नजर भी आता है. उनके साथ काम करके बहुत मजा आया.

सवाल: आपके आने वाले प्रोजेक्‍ट्स?
जवाब: अभी 'राजी' के बाद एक नेटफ‍िक्‍स पर फ‍िल्‍म आ रही है 'लस्‍ट' जिसमें करण जौहर जी के साथ काम करने का मौका मिला है. फ‍िर 'संजू' आ रही है. उसके बाद 'मनमर्ज‍ियां' आएगी सितंबर में. 'उरी' फ‍िल्‍म की शूट‍िंग कुछ द‍िनों में शुरू करने वाला हूं. इस फ‍िल्‍म में इंड‍ियन स्‍पेशल फोर्स का कमांडर का किरदार निभाऊंगा.

सवाल: क्‍या आपने यह उपन्‍यास पढ़ा है 'कॉलिंग सहमत'? ज‍िस पर यह फ‍िल्‍म आधार‍ित है?
जवाब: नहीं, मैंने उपन्‍यास नहीं पढ़ा. हमारा सारा फोकस स्‍क्रिप्‍ट पर था, कॉल‍िंग सहमत काफी वास्‍ट नॉवल है. मेघना ने उस नॉवल से एक कहानी उठाई और उस पर फ‍िल्‍म बना दी.

सवाल: आपने फ‍िल्‍म के किरदार को कितना जीया है?
जवाब: जब हम एक्‍टर किसी किरदार को निभाते हैं तो उस किरदार से कुछ ले लेते हैं और किरदार को कुछ दे देते हैं. इकबाल के साथ भी ऐसा हुआ है, मैंने कुछ इकबाल से लिया है और कुछ द‍िया है. जब मुझे र‍ियल लाइफ में हस्‍बैंड बनना होगा तो मैं इकबाल जैसा पति बनना चाहूंगा.

सवाल: कैसी फिल्‍में करना पसंद करेंगे?
जवाब: जो कहानी मेरे दिल को छू जाए वो ही फ‍िल्‍म में कर लूंगा. बस मैं खुद को रीपीट नहीं करना चाहता. मैंने खुद को बांधा नहीं हुआ कि एक ही तरह की फ‍िल्‍में करूं. मौका मिला तो कॉमेडी फ‍िल्‍म भी करूंगा.

सवाल: फ‍िल्‍म का पसंदीदा गाना कौन सा है?
जवाब: वैसे फ‍िल्‍म के सारे गाने ही बहुत अच्‍छे हैं, पर मेरा पसंदीदा गाना 'दिलबरो' है. ये बहुत प्‍यारा गाना है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive