By  
on  

Exclusive: 'ब्रह्मास्त्र' सुपरहीरो नहीं है ,बल्कि सुपरनैचुरल फिल्म है-आलिया भट्ट

इन दिनों कलंक फिल्म की शूटिंग कर रही आलिया भट्ट ने जोया अख्तर की गली बॉय की शूटिंग ख़त्म कर दी है, जून से ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू करेगी और 11 मई को उनकी फिल्म राजी रिलीज होने जा रही है, हमने पीपिंग मून डॉट कॉम की तरफ से आलिया के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की है , आप भी पढ़िए.

मेघना ने आपको ही क्यों लिया और यदि आप नहीं होती तो कौन इस किरदार को निभा सकता था ?
जब मैंने ये कहानी सुनी तो मुझे लगा की उस किरदार में मैं फिट हो सकती थी, मुझे नहीं पता की और कौन इस किरदार को निभा सकता था शायद कोई नयी लड़की भी यह रोल कर पाती ,मुझे लगता है की हर फिल्म का एक मुकद्दर होता है , ये फिल्म मेरे हिस्से में आयी है.

लुक काफी अलग है ?
उड़ता पंजाब में अभिषेक चौबे को अलग चेहरा चाहिए था , इस फिल्म में मेघना को मेरा डिफरेंट चेहरा चाहिए था. मैं खुश हूँ की मेरे पेरेंट्स की वजह से मुझे ऐसा चेहरा मिला है.

पिछले कई हफ्ते आपके सुबह सुबह शुरू हुए हैं , काफी व्यस्त हैं ?
हाँ ,पिछले 4 महीने से मैंने हर दिन काम किया है , मैं एक फिल्म ख़त्म करके के दो और फिल्मों की शुरुआत की है , अभी एक फिल्म रिलीज होने वाली है . इस साल के लिए मैंने पिछले साल ही तैयार हो गयी थी. मेरे पास बीमार होने का भी समय नहीं था . कलंक के शूट के लिए तैयार होने में 2 घंटे का समाय भी लगता है .मुझे सुबह का वक्त अच्छा लगता है.

अमिताभ बच्चन आपकी बहुत सराहना करते हैं
अमित सर बहुत ही महान हैं. उनकी तरफ से तारीफ आना, बहुत बड़ी बात है.

राजी के लिए कैसे तैयार हुईं ?
इस फिल्म के लिए मुझे कई चीजें करनी पड़ी, मैंने जोंगा चलाना भी सीखा,एक जासूस की कहानी है, जोंगा का क्लच भी मुझसे नहीं हिल रहा था. इसी तरह से जासूस के सारे कोड्स भी याद किये.

फिल्म रिलीज से पहले क्या सोच होती है ?
थर्सडे नाईट को मैं इमोशनल रहती हूँ क्योंकि फिल्म ऑडिएंस के हाथ में जाने वाली होती है. मुझे काफी अकेलापन लगता है, फिल्म अगर बहुत अच्छा करती है तो और भी अकेली महसूस करती हूँ , मैं ऐसी ही हूँ. मैं एन्जॉय नहीं कर पाती . क्योंकि फिल्म के साथ मैंने कैसे जिया है वो सबलोग नहीं समझ पाते हैं.

फिल्म का चुनाव पापा मम्मी से पूछ के करती हैं ?
फिल्म के बारे में बातचीत तो होती ही है लेकिन अंततः मुझे ही निर्णय लेना होता है क्योंकि फिल्म मुझे करनी होती है.

जब आपको नंबर 1 एक्ट्रेस कहा जाता है ?
ये बात मेरे सर पर नहीं चढ़ेगी, क्योंकि मेरा पालन पोषण वैसे नहीं हुआ है, पापा तो मुझे हर दिन बोलते हैं की मैं कभी भी अपने फैन क्लब की इकलौती मेंबर नहीं हो सकती हूँ . वो कहते हैं की लोगों को सराहना करने दो और तुम काम में लगी रहो. इसी कारण से मैं हमेशा कठिन रोल का चयन करती हूँ. मैं लोगों के बगैर कुछ नहीं हूँ. एक्टर को एक राइटर और डायरेक्टर ही बनाता है. मैं हमेशा एक अच्छे सिनेमा का हिस्सा बनना चाहती हूँ. हिंदी सिनेमा का लोगों के जीवन पर अहम प्रभाव पड़ता है. यही कारण है की मैं अपनी फिल्म और किरदार का चयन अलग अलग तरह के खाने की तरह ही करती हूँ.

आपके भीतर एक राइटर भी बसता है ?
पापा, मम्मी और बहन अच्छा लिखते हैं , लेकिन मैं नहीं लिख पाती , मेरे हाथ दुखने लगते हैं ,मैं किताबें भी पढ़ती हूँ. मैंने कालिंग सहमत (जिस पर राजी बेस्ड है ) वही नावेल पढ़ी क्योंकि वो किसी के पास नहीं थी. मार्किट में बाद में रिलीज होगी.

ब्रह्मास्त्र और कलंक के बारे में बताएं.
ब्रह्मास्त्र और कलंक दोनों अलग फिल्में हैं. अभी मैं कलंक की शुरुआत कर चुकी हूँ, ग़जब की स्टार कास्ट है, फिल्म में लेयरिंग बहुत है .मैं सिर्फ 8 दिन की शूटिंग की है लेकिन लग रहा है की 8 महीने से शूट कर रही हूँ. काफी कठिन शूट है. माधुरी दीक्षित के साथ 2 दिन की शूटिंग की है, और उन्हें देखकर तो मेरी नजरें ही नहीं हटती थी, लगता था की मैं अपनी लाइन्स भूल जाउंगी. उन्हें देखकर मैं खो गयी थी. संजय दत्त के साथ अभी काम शुरू नहीं हुआ है.
ब्रह्मास्त्र के बारे में इतना ही कहूँगी की ये सुपरहीरो फिल्म नहीं है ,बल्कि सुपरनैचुरल फिल्म है. अलग तरह का अनुभव होने वाला है. अभी इस फिल्म के बारे में सिर्फ अयान मुखर्जी को पता है , मैं और रणबीर कपूर एक कठपुतली की तरह उनके साथ काम करेंगे. बहुत बड़ी फिल्म होने वाली है. अमिताभ बच्चन सर के साथ काम करने के लिए भी काफी उत्साहित हूँ.

पापा महेश भट्ट के साथ फिल्म और सड़क 2 कब करेंगी ?
देखिये कब होता है ,बातचीत जारी है , अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती.

सोनी राजदान यानी मम्मी के साथ काम करना कैसा रहा ?
हम दोनों एक जैसे हैं, मुझे लगता था कहीं मम्मी अपनी लाइन्स न भूल जाएँ, लेकिन उन्होंने ग़जब का काम किया.

शादी एक लिए कब राजी हो रही हैं ?
देखिये मैं सोनम कपूर के लिए बहुत खुश हूँ, उसके पहले अनुष्का ने भी बड़ा उदाहरण सेट किया है की शादी के बाद भी काम कर सकते हैं , मुझे भी कभी शादी करना हुआ तो सोचना नहीं पड़ेगा . करीना कपूर खान को देखिये तो लगता ही नहीं की शादी और बेबी के बाद भी देखिये क्या बेहतरीन लगती हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive