हाल ही में एक्टर और प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' रिलीज की गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. पीपिंग मून डॉट कॉम की तरफ से हमने जॉन से एक्सक्लूसिव बातचीत की, पढ़ें खास अंश...
फ़िल्म को काफी सराहा जा रहा है आप कैसे देखते हैं?
पहले तो मैं काफी खुश हूं कि यह फिल्म अंततः रिलीज हुई इसके साथ ही दर्शकों का रिस्पांस देखकर भी अच्छा लग रहा है. मैं फिल्म को लेकर जिस दौर से गुजरा हूं उस समय मीडिया और दर्शकों ने मेरा काफी साथ दिया है मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं.
फिल्म तो रिलीज हो चुकी है इसके बाद क्या प्लान है?
अभी मैं ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक इस फिल्म को पहुंचाने की कोशिश करने वाला हूं, अक्सर ऐसा होता है कि जब कोई फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी में शामिल हो जाती है तो उसके साथ-साथ डैमेज भी बहुत होता है, यही कारण है कि सोमवार से हम फिल्म की मार्केटिंग दोबारा शुरू करने जा रहे हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचा सके क्योंकि हमारी फिल्म यू सर्टिफिकेट के साथ रिलीज हुई है जिसे हर तरह के लोग देख सकते हैं.
जब आपने यह फिल्म देखी तो दर्शक के पॉइंट ऑफ व्यू से आपका क्या रिएक्शन था?
मैं बहुत ज्यादा ही क्रिटिकल हूं और मुझे हमेशा लगता है कि किसी शॉट को मैं और बेहतर तरीके से कर सकता था, लेकिन एक बात पर मुझे पूरा विश्वास था कि जब अंत में मैं रोऊंगा तो मेरे साथ सब लोग रोएंगे. क्योंकि वही एक ऐसा पल था जब आपको पता चलता है कि उस इंसान की जर्नी और ख्वाब क्या थे.
परमाणु फिल्म के साथ कितना वक्त गुजारा आपने?
जनवरी 2017 में यह आइडिया मुझे आया और इस साल 25 मई को यह फिल्म रिलीज हुई, तो कह सकते हैं कि लगभग 17 महीने का समय परमाणु के साथ मैंने गुजारा.
माता-पिता का क्या रिएक्शन था?
मेरे माता-पिता कभी भी प्रीमियर शो नहीं देखते ,वह खुद टिकट खरीदकर बांद्रा के गेटी गैलेक्सी में दर्शकों के साथ फिल्म देखते हैं.
आगामी फिल्में कौन-कौन सी हैं?
इसके बाद सत्यमेव जयते फिर रॉ और उसके बाद बाटला हाउस फिल्म कर रहा हूं. उसके बाद मैं अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले एक्शन फ्रेंचाइज शुरू करूंगा जिसका नाम है 'अटैक'
बाटला हाउस कैसी फिल्म होने वाली है?
बाटला हाउस फिल्म को निखिल आडवाणी डायरेक्ट करने वाले हैं, बहुत ही धमाकेदार सब्जेक्ट है जो की संजीव कुमार यादव जी के जीवन पर आधारित है जो कि पुलिस अफसर रहे हैं और लगभग 10 साल पहले दिल्ली के जामिया इलाके के बाटला हाउस में एक ऐसी घटना घटी थी जिसने सबको हिलाकर रख दिया था, यह फिल्म उसी कहानी पर आधारित है. उस घटना को काफी कंट्रोवर्शियल बताया गया था लेकिन हमारी फिल्म संजीव कुमार यादव जी के जीवन पर आधारित है जिनका सिर्फ एक ही धर्म था और वह थी उनकी यूनिफार्म.
अटैक फिल्म कैसी होगी?
मुझे लगता है कि रॉकी हैंडसम भारत की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म थी जिस में हमने बहुत ही अलग तरह का एक्शन दिखाया था. लेकिन फिल्म में कुछ बातें अधूरी रह गई थी और अब मैं भारत देश की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बनाना चाहता हूं, अब अटैक फिल्म के जरिए हम जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट के तहत एक समझदार और पावर पैक एक्शन फिल्म पेश करना चाहते हैं. हम अगले साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
https://www.youtube.com/watch?v=dFrKIWsPE_8