By  
on  

पापा की 'प्रतिज्ञा' जैसी फिल्‍म में एक द‍िन जरूर करूंगा काम: बॉबी देओल

बॉबी देओल की फिल्म 'यमला पगला दीवाना: फिर से' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में सनी देओल, धर्मेंद्र और कृति खरबंदा की अहम भूमिका हैं. इनके अलावा फिल्म में सलमान खान, रेखा, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा और गिप्पी गेरेवाल मेहमान कलाकारों की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 31 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बॉबी देओल ने की हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत...

सवाल: 'यमला, पगला दीवाना' 2 और 3 में लगभग 5 साल का गैप रहा, इतना लंबा इंतजार क्‍यों?
जवाब: 'यमला, पगला दीवाना' दर्शकों को बहुत पसंद आई थी, दूसरा पार्ट लोगों को पसंद नहीं आया, तो इस बार हम र‍िस्‍क नहीं लेना चाहते थे. हम चाहते थे क‍ि कोई चूक ना हो, इसल‍िए अच्‍छी स्‍क्रिप्‍ट का इंतजार था.

सवाल: पहले फिल्‍म प्रमोशन जैसी अपाधापी नहीं होती थी, अब फ‍िल्‍म प्रमोशन का नया ट्रेंड शुरू हो गया है, इस पर आपका क्‍या कहना है?
जवाब: समय बदल गया है, हमें भी बदलना चाहिए. अपनी फ‍िल्‍म को लोगों तक पहुंचाने का ये अच्‍छा तरीका है. फैन्‍स से रूबरू होने का मौका मिलता है. पहले हमें ये सब पसंद नहीं था, पर अब प्रमोशन्‍स की आदत सी हो गई है.

सवाल: सोशल मीडिया का आपकी लाइफ में क‍ितना महत्‍व है?
जवाब: मैं बहुत एक्‍टिव रहता हूं इंस्‍टाग्राम पर. आए द‍िन अपनी और अपने पर‍िवार की तस्‍वीरें डालता रहता हूं. पापा को भी बहुत पसंद है इंस्‍टाग्राम, वो अक्‍सर फार्म हाउस से वीड‍ियो डालते रहते हैं, खूब इन्‍जॉय करते हैं वो सोशल मीड‍िया.

सवाल: 'गाना राफ्ता राफ्ता देखो' में कई द‍िग्‍गजों ने स्‍पेशल अपीयरेंस दी है, ये आइड‍िया कहां से आया?
जवाब: ये सलमान का आइड‍िया था. सलमान चाहते थे एक ही गाने में शत्रु जी, रेखा जी, सोनाक्षी, सलमान सब एकसाथ नजर आएं. सलमान और पापा बहुत अच्‍छे दोस्‍त हैं. पापा सलमान पर पूरा व‍िश्‍वास भी करते हैं. सलमान को पापा के गाने बहुत पसंद हैं. इसल‍िए इस गाने को फिल्‍म में शामिल कर ल‍िया.

सवाल: एक तरफ आप तीनों ने एक साथ 'अपने' जैसी सीरियस फिल्म की थी, और दूसरी तरफ 'यमला, पगला दीवाना' की कॉमेडी सीरीज - आपको क्‍या पसंद है इमोशनल ड्रामा या कॉमेडी?
जवाब: मुझे इमोशनल ड्रामा पसंद है. 'अपने' फिल्‍म मेरे द‍िल के बहुत करीब रही है. पहली बार पापा के साथ मैंने फुल-फ्लैज्‍ड फ‍िल्‍म की है. 'अपने' फ‍िल्‍म को लोगों ने बहुत पसंद क‍िया बहुत रिलेट क‍िया, हर घर की कहानी थी वो. आगे भी मौका मिला तो जरूर इमोशनल ड्रामा फ‍िल्‍म करूंगा.

 

सवाल: आपके पापा की ऐसी कोई फ‍िल्‍म जिसे रीक्रिएट या रीमेक क‍िया जाए तो वो कौन सी होगी?
जवाब: मुझे पापा की कई फ‍िल्‍में बहुत पसंद हैं. 'मेरा गांव मेरा देश', 'सत्‍याकाम', 'शोले', 'चुपके-चुपके' बहुत पसंद हैं. मैं कई सालों से पापा की फ‍िल्‍म 'प्रतीज्ञा' के बारे में सोच रहा हूं, पर फ‍िलहाल कोई ऐसा मिला नहीं है जो इसे रीक्रिएट कर पाए. उम्‍मीद करता हूं एक दि‍न 'प्रतीज्ञा' जैसी फ‍िल्‍म कर सकूं.

सवाल: 'रेस 3' के बाद आप कैसा महसूस कर रहे हैं?
जवाब: मुझे लगता है कि 'रेस 3' के बाद मैंने अपने आसपास और मिलने वाले लोगों में एक सकारात्मकता महसूस की है. और मैं अब यही चाहता हूं कि इस ऊर्जा को बरकरार रखूं. 'रेस 3' से पहले मैं बहुत से लोगों और टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से मिला, ताकि मेरे काम में मदद करें, लेकिन कोई आगे नहीं आया. मुझे खुशी है कि मेरे पास अब एक टीम है जो मेरा काम संभालेगी.

सवाल: 'रेस 3' में आपने शर्ट उतारी थी, आपको कैसी प्रतिक्र‍िया मिली?
जवाब: जब पहली बार मैंने 'रेस 3' में अपनी शर्ट उतारी तो लोगों ने मुझे देखा और उन्हें बहुत अच्छा लगा. सलमान को मैंने 'रेस 3' में काम देने के लिए धन्यवाद कहा तो उन्होंने मुझे कहा कि उन्हें फिल्म में मेरी जरूरत थी इसलिए कास्ट किया था. सलमान मदद करने के बाद भी कभी उसका क्रेडिट नहीं लेते हैं. सलमान ऐसे ही इंसान हैं.

सवाल: क्‍या आप बेव सीरीज करना चाहेंगे?
जवाब: जी हां, जरूर करना चाहूंगा. मैं ऐसी बेव सीरीज करना चाहूंगा ज‍िसे दर्शक परिवार के साथ बैठकर देख सके. डॉर्क फ‍िल्‍म नहीं करना चाहता.

सवाल: फ‍िल्‍मों के असफल होने के बारे में आपका क्‍या कहना है?
जवाब: अगर बतौर अभिनेता मेरा काम अच्छा होगा, तो लोग ध्यान देंगे. फिल्म का सफल या असफल होना चलता रहता है, लेकिन अच्छे काम को सराहा जाता है. शुक्र है, यह अब हो रहा है.

सवाल: आपके आने वाले प्रोजेक्‍ट्स के बारे में बताएं?
जवाब: फिलहाल मैं साजिद नाडियाडवाला की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग में व्यस्त हूं. अभी आगे कुछ नहीं है. मैं अब प्रोजेक्‍ट चुन कर ले रहा हूं, ऐसा क‍िरदार करता जिससे मुझे फायदा हो.

Recommended

PeepingMoon Exclusive