By  
on  

Bhoot Part 1: The Haunted Ship Review: उम्मीद से कम डराएगी विक्की कौशल की यह हॉरर फिल्म

फिल्म: भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप
कास्ट: विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, आशुतोष राणा
डायरेक्टर: भानु प्रताप सिंह
रेटिंग्स: 3 मून्स

डेब्यूटेंट डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह ने 'भूत पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप' में विक्की कौशल के किरदार को बेहद अच्छी तरह से दर्शाया है. पृथ्वी (विक्की कौशल) जो एक मरीन ऑफिसर है, वह एक पानी में हुई दुर्घटना में अपनी पत्नी (भूमि पेडनेकर) और बेटी को खो देता है. जिसके बाद से वह इस भयानक सच से राहत पाने के लिए अपनी मरी हुई बच्ची से मेक-शिफ्ट टॉय टेलीफोन के माध्यम से बात करता रहता है. वह दवाई नहीं खाता, क्योंकि पूरे दिन काम करने के बाद वह अपनी  पत्नी और बच्ची को अपनी भ्रम की दुनिया के जरिये देखते रहना चाहता है.

सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म की शुरुआत डरावने सीन से होती है. जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, डेब्यूटेंट राइटर और डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह हमें उस घटना से रूबरू कराते हैं, जिसके कारण सी बर्ड खूंखार आत्मओं से भरी जहाज बन गयी होती है. पृथ्वी (विक्की कौशल) अपने अतीत से जूझता है. अपनी पत्नी और बेटी को खो चुके पृथ्वी के जीवन को सी बर्ड की रहस्यमय मौतों के सच को ढूंढना उसके जीवन में एक उद्देश्य की भावना देता है. विक्की कौशल ने अपने किरदार को बेहद खूबसूरत ढंग से निभाया है, फिल्म में उनका किरदार अपने जीवन में घटी घटनाओं के लिए खुद को अपराधी मानता है, जबकि अपने नए मिशन को पूरी ईमानदारी के साथ निभाता है.  

फिल्म में बार-बार रिपीट होने वाले सीन्स के बावजूद एक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जबकि, पृथ्वी की पत्नी के रूप में भूमि पेडनेकर फिल्म में छोटे सीन के साथ स्पेशल अपीयरेंस में दिखाई दे रही हैं. वहीं, आशुतोष राणा जैसे टैलेंटेड एक्टर के टैलेंट को उम्मीद से बहुत कम इस्तेमाल किया गया है. राणा ने फिल्म में प्रोफेसर जोशी की भूमिका निभाई है, जो भूत को भगाने के लिए एक पुराने वाल्टमीटर जैसी दिखने वाली चीज का इस्तेमाल करता है. इतना ही नहीं जब वह चीज काम नहीं करती तब वह मंत्रों का जाप भी करता है. 

फिल्म ऐसे बहुत कम सीन्स हैं जब आपको डर का एहसास होगा. ऐसे में फिल्म को जिन चीजों ने खास बनाया है वह है बैकग्राउंड स्कोर, अच्छे कंप्यूटर ग्राफिक्स और किरदारों को किये गए मेकअप. वहीं, भानु प्रताप सिंह द्वारा लिखी गयी यह कहानी उम्मीद के मुताबिक कम दिलचस्प और कम डरावनी है. लेकिन फिल्म की सिनेमैटोग्राफी आपको अच्छी लगेगी.

फिल्म का क्लाइमेक्स आपको बहुत छोटा और अधूरा लगेगा. हालांकि, अगर आप इस वीक फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो आप विक्की की शानदार परफॉरमेंस को एन्जॉय करने के लिए एक बार जरूर देख सकते हैं.

(Transcripted: Nutan Singh)

(Source: Peepingmoon)

Recommended

PeepingMoon Exclusive