By  
on  

तमिल एक्टर विजय एंटोनी ने कोरोना प्रभावितों के लिए की 3 करोड़ की बड़ी मदद, अपनी आने वाली 3 फिल्मों की फीस में की भारी कटौती

कोरोना से हर तरफ हाहाकार हैं. कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए सभी सेलेब्स लगातार आगे आ रहे हैं. इस बार तमिल एक्टर विजय एंटोनी ने लॉकडाउन के कारण साउथ फिल्म इंडस्ट्री को हुए नुकसान को देखकर एक बड़ा फैसला लिया है. विजय ने अपने अगले तीन प्रोजेक्ट्स के लिए अपनी फीस एक एक करोड़ रुपए कम कर दी है.
 

विजय ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि, ''कोरोनावायरस लॉकडाउन के कारण मार्च 2020 से तमिल सिनेमा प्रभावित हुआ है. इन तीन फिल्मों का पूरा होना और रिलीज होने में 3 महीने की देर हो गई है और जब तक ये फिल्में रिलीज होंगी तब तक 3-4 महीने और बीत जाएंगे. इस घाटे को ध्यान में रखते हुए प्रोड्यूसर्स के नुकसान की भरपाई करने और इस हालात से बाहर आने में मदद करने के लिए मैंने अपनी फीस से 25 प्रतिशत हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.''

Recommended Read: Video: कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए वर्चुअली कॉन्सर्ट 'I For India' का आयोजन, शाहरुख खान ने बेटे अबराम संग परफॉर्मेंस देकर जीता दिल

बता दें कि, विजय की आने वाली तीन तमिल फिल्में 'तमिझरासन', 'अग्नि सिरागुगल' और 'खाकी' हैं. विजय की फीस की बात करें तो यह 25 प्रतिशत की कटौती हर प्रोजेक्ट के लिए एक-एक करोड़ होगी. इस तरह विजय ने करीब 3 करोड़ रुपए छोड़ दिए हैं. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive