By  
on  

फैंस को एक और 90 के दशक के धारावाहिक का तोहफा, कॉमेडी शो 'देख भाई देख' की हुई टीवी पर वापसी 

लॉकडाउन के कारण 80 और 90 के दशक के कई शोज की टीवी पर वापसी हो रही है. रामायण, महाभारत और शक्तिमान के बाद  कॉमेडी शो देख भाई देख का भी पुनः प्रसारण दूरदर्शन पर होगा. 
दूरदर्शन ने अपने अधिकारिकत ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, 'आइकॉनिक कॉमिक शो देख भाई देख में दिवान फैमिली की तीन पीढ़ियों के बीच खूबसूरत बॉन्डिंग दिखाई गई थी. इस शो का रिपीट टेलीकास्ट शाम 6 बजे दूरदर्शन पर होगा. 

परिवार के साथ टीवी पर 'रामायण' का रिपीट टेलीकास्ट देख रहे हैं अरुण गोविल, फोटो हो रही है वायरल 

1 अप्रैल को ट्वीट करने की वजह से कुछ लोगों को लगा कि कहीं प्रशंसकों को अप्रैल फूल तो नहीं बनाया जा रहा है. बता दें, देख भाई देख 1993 में पहली बार डीडी मेट्रो पर 6 मई को दिखाया गया था. 

 शो की स्टारकास्ट में शेखर सुमन, नवीन निश्चल, फरीदा जलाल, भावना बलसावर, देवें भोजानी, सुषमा सेठ, विशाल सिंह और नताशा जैसी हस्तियां शामिल हैं. इसके निर्देशक आनंद महेन्दु हैं. शो के कुल 65 एपिसोड्स टेलीकास्ट हुए थे. 

लॉक डाउन के कारण घर बैठने पर मजबूर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर रामायण और महाभारत के पुनः प्रसारण की मांग की थी. जिसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्री ने सोशल मीडिया पर बताया कि 28 मार्च से रामायण और महाभारत दिन में दो बार डीडी नेशनल और डीडी भारती पर दिखाए जाएंगे.  

 

(Source:Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive