By  
on  

'द बिग बुल' में इस तरह पर्दे पर क्रिएट किया गया हर्षद मेहता का लुक, सामने आया वीडियो 

'द बिग बुल' में अभिषेक बच्चन को पर्दे पर हर्षद मेहता बनाना मेकर्स के लिए थोड़ा चैलेंजिंग था क्यूंकि 80 और 90 के दशक में थोड़ा अलग लुक हुआ करता था. मेकर्स को हर्षद मेहता के किरदार के लिए भारी पेट और भारी चीन दिखाना जरुरी था. मेकर्स के मुताबिक़ अभिषेक में वो ताकत है कि वह किरदार को शुरू कर उसके अगले लेवल तक ले जाए. अभिषेक द्वारा जारी वीडियो में वह अपने किरदार के बारे में बात कर रहे हैं. 

 

 

बता दें, 'द बिग बुल' के ट्रेलर रिलीज के बाद से अभिषेक बचन की तुलना हंसल मेहता की फिल्म 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' के हीरो प्रतीक गांधी के अभिनय से हो रही है. अब इस तुलना पर प्रतीक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में प्रतीक ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि किसी भी दो व्यक्ति विशेष रूप से जो कलाकार हैं उनकी तुलना की जानी चाहिए. जैसे हम अलग-अलग इंसान हैं. जिस तरह से हम सोचते हैं, महसूस करते हैं, भावनाएं अलग होने के लिए बाध्य हैं. इसलिए किसी भी तुलना का कोई मतलब नहीं है. दो कलाकारों को स्क्रिप्ट और उसके किरदार की आवश्यकता के हिसाब से देखा जाना चाहिए.'

 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive