टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' को होस्ट करेंगे करण जौहर

By  
on  

हाल ही में 'बिग बॉस' ओटीटी की अनाउंसमेंट हुयी.  मतलब टीवी पर आने से पहले यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर स्ट्रीम होगा. अब शो को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारत के सबसे बड़े निर्देशक और निर्माता करण जौहर बिग बॉस ओटीटी को होस्ट करेंगे. वूट पर स्ट्रीम होने वाले शो को पहले छह सप्ताह के लिए करण एंकरिंग करेंगे. 

शो के लिए करण ने एक्साइटमेंट जताई है, उनका कहना है,  'मेरी मां और मैं बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं और एक दिन के लिए भी इसे मिस नहीं करते. व्यूअर के तौर पर यह मुझे अपने ढेर सारे ड्रामे से बहुत एंटरटेन करता है. दशकों से, मुझे शोज होस्ट करना पसंद है और अब बिग बॉस ओटीटी...यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी.यह मेरी मां का सपना सच होने जैसा है. बिग बॉस ओटीटी बिना शक के सेंसेशनल और ड्रैमेटिक होगा. मुझे उम्मीद है कि मैं दर्शकों और अपने दोस्तों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.'

Watch: सलमान खान ने फैंस को दी ईद की ट्रीट, बिग बॉस ओटीटी का फर्स्ट प्रोमो किया रिवील

 

बिग बॉस के प्रोमो रिलीज के मौके पर सलमान खान ने कहा था, 'यह बेहद अच्छी बात है कि बिग बॉस का 15वां सीजन डिजिटल फर्स्ट होगा.  इसके जरिए इंटरैक्टीविटी बढ़ेगी और ऑडियंस को ना सिर्फ भरपूर मनोरंजन मिलेगा बल्कि शो में पार्टिसिपेट करने के मौकों के साथ ही एंगेज होने, टास्क देने और लोगों का लोगों द्वारा गेम खेलने का मौक़ा भी मिलेगा.' सलमान खान ने इसके साथ ही पार्टिसिपेंट्स को एक एडवाइस भी दी है. सलमान कहते हैं, 'मेरी सभी पार्टिसिपेंट्स को ये सलाह है कि एक्टिव रहें लोगों का मनोरंजन करें और बिग बॉस के घर में अच्छे से रहें.' 

 टीवी पर बिग बॉस 15 अक्टूबर के आख़िरी हफ़्ते में शुरू हो सकेगा. 
 

Recommended

Loading...
Share