शो: ए वायरल वेडिंग
OTT: इरोस नाउ
कास्ट: श्रेया धनवंतरी, अनमोल पाराशर, शारिब हाशमी, सनी हिंदुजा, आरितो आर बनर्जी, ऐश्वर्या चौधरी, सोनाली सचदेव और मोहित रैना
डायरेक्टर: श्रेया धनवंतरी
रेटिंग: 3.5 मून्स
कोरोनावायरस जैसी खतरनाक महामारी ने देश को जैसे एक जगह पर रोक दिया है. सभी अपने घर के अंदर बंद रहने को मजबूर हैं. लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या लॉकडाउन ने शादी करने वाले जोड़ों को भी शादी करने से रोक दिया है? वर्चुअल कम्युनिकेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के नए नियमों के बीच, जोड़ियां ई-शादियां कर अब अपना घर बसा रही हैं. जी हां, इसका सबसे बड़ा उदाहरण है 'स्ट्री' फेम डायरेक्टरों की जोड़ी राज एंड डीके और एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी द्वारा लिखित, एक्ट और डायरेक्ट की गयी अनोखी लॉकडाउन माइक्रो-सीरीज 'ए वायरल वेडिंग'. इसकी खास बात यह है कि सभी एक्टर्स ने अपने घर पर रहते हुए इसे खुद फिल्माया है. और इसका परिणाम उम्मीद से भी अच्छा और प्यारा है.
निशा (श्रेया धनवंतरी) एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर होती है, जो अपने मंगेतर ऋषभ (अनमोल पाराशर) के साथ शादी करने की तैयारी में होती है. लेकिन उनके वेडिंग फंक्शंस की शुरुआत होने से ठीक पहले देश के प्रधानमंत्री अपनी घोषणा कर 24 मार्च को उनके सारे प्लान को वहीं रोक देते हैं. इस खबर से निशा और ऋषभ सदमे में होते हैं और उन्हीं की तरह उनके वेडिंग कोऑर्डिनेटर इम्ति (आरितो आर बनर्जी) की भी हालत होती है, क्योंकि उसकी वेडिंग लिस्ट 70 से सीधे 0 पर आ जाती है. लेकिन, निशा बाद में इस उलझन में फंसने से अच्छा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने का फैसला लेती है. जी हां, वर्चुअल वेडिंग लेकिन आपको बता दें कि यह रास्ता इतना आसान नहीं होता. निशा का भाई (सनी हिंदुजा) अपनी बहन पर उनके माता-पिता को समझाने के लिए छोड़ देता है, हालांकि निशा को कुछ समय बाद पता चलता है कि उसके पिता को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस मुश्किल स्थिति में ऋषभ निशा और उसकी ई-शादि योजना का समर्थन करने का फैसला करता है. लेकिन इसी बीच निशा के फ़ोन पर उसके एक्स यूडी (मोहित रैना) का फ़ोन आता है, वह उसे प्रोपोज़ करता है. लेकिन एक दूसरी सोशल मीडिया इंस्ट्रक्टर अदिति (ऐश्वर्या चौधरी) से बात कर वह आगे बढ़ जाती है. निशा और ऋषभ अपनी मां की मंजूरी (सोनाली सचदेव) के साथ, शादी कराने वाले एक पंडित की तलाश करने लगते हैं, ऐसे में उनकी मुलाकात पंडित (शारिब हाशमी) से होती है. जिसके बाद कई तरह की परेशानियों, इमोशनल ड्रामा और प्रफुल्लित करने वाले लॉकडाउन के चुनौतियों के बाद, आखिरकार में दोनों शादी करने में कामयाब हो जाते हैं.
सीरीज के हर एपिसोड के साथ एक मजेदार डिस्क्लेमर दिखाया गया है, जिसमें लिखा गया है कि 'इसमें किसी इंसान को हानि नहीं पहुंचाई गई है'. बता दे कि एरोस नाउ की यह माइक्रो सीरीज इमोशनल, फनी और बेहद वास्तविक होने का आपको एहसास कराती है. क्रिएटर राज और डीके ने ओटीटी व्यूअर के लिए कुछ नया लाया है, यह सीरीज घर पर बनाई गई है, जो की घर पर रहने वाली ऑडियंस के लिए है. सीरीज में श्रेया ने बतौर एक्ट्रेस और डायरेक्ट बेहद शानदार काम किया है. इस सीरीज की पूरी शूटिंग एक्टर्स द्वारा उनके फोन के मदद से घर पर की गई है, जिसमें उन्होंने गोप्रो कैमरा का इस्तेमाल किया है. जबकि इसकी एडिटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन का काम टेक्निशियंस ने घर से ही किया है. हालांकि, सामने आया रिजल्ट बेहद ही मजेदार है जिसे दर्शक इंजॉय कर रहे हैं. अगर आप शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे, या फिर आपकी शादी इस लॉकडाउन के दौरान कैंसिल हुई है, तो आप निशा और ऋषभ की इस छोटी सी लव स्टोरी से खुद को कनेक्टेड पाएंगे. अनमोल ने बेहद ही अच्छी तरह से मंगेतर का किरदार निभाया है, जबकि शब्बीर ने पुजारी के किरदार को मजेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मोहित, आरितो और ऐश्वर्या ने भी अपनी-अपनी भूमिका को बतौर सपोर्टेड कास्ट बेहद अच्छी तरीके से निभाया है.
ऐसे में घर में बैठे इस लॉकडाउन के दौरान अगर आप कुछ एंटरटेनिंग देखना पसंद करेंगे तो आपके लिए यह सीरीज एक सही चॉइस होगी.
(Transcripted: Nutan Singh)