By  
on  

Hum Do Hamare Do Review: राजकुमार राव-कृति सेनन की जोड़ी अपने अडॉप्टेड पैरेंट्स परेश रावल-रत्ना पाठक शाह के साथ लेकर आई है एंटरटेनमेंट का डबल डोज

फिल्म: हम दो हमारे दो 
कास्ट: राजकुमार राव, कृति सेनन, परेश रावल, रत्ना पाठक शाह, अपारशक्ति खुराना, मनु ऋषि चड्ढा, प्राची शाह पांड्या, सानंद वर्मा
निर्देशक: अभिषेक जैन
ओटीटी: डिज़्नी+हॉटस्टार
रेटिंग: 3.5 मून्स
किसी ने सच कहा है कि रिश्ते बनने के लिए खून का नाता होना जरूरी नहीं है. ऐसा ही कुछ आपको अभिषेक जैन द्वारा निर्देशित फिल्म में बेहद खूबसूरत ढंग से देखने मिलने वाला है. बता दें कि यह एक  हलकी फुलकी कॉमेडी फैमिली एंटरटेनर है, जो आपको हंसाते-हंसाते बहुत कुछ सीखा जाएगी.

फिल्म की कहानी ध्रुव (राजकुमार राव) की है, जो एक अनाथ होता है. बचपन में एक ढाबे पर काम करते समय वह एक महीने के कहने पर खुद ही अपना नाम ध्रुव रख लेता है. हालांकि, बड़ा होकर वह अपनी मेहनत से एक बड़ा बिजनेसमैन बनता है और उसे आन्या (कृति सेनन) नाम की लड़की से प्यार हो जाता है. लेकिन कहानी में दिक्कत तब आती है जब आन्या को ध्रुव की फैमिली चाहिए होती हैं, जिसमे उसके माता-पिता हों. फिर क्या अनाथ ध्रुव अपने लिए माता पिता की खोज मे लग जाता है. इन सब के बीच ध्रुव को किस तरह से पुरुषोत्तम (परेश रावल) और दीप्ती कश्यप (रत्ना पाठक शाह) से मिलते हैं, हालांकि, दोनों के बीच एक दूसरे के साथ क्या रिश्ता होता है, यह देखना फिल्म में बेहद मजेदार है.

Sardar Udham Review: विक्की कौशल- शूजीत सरकार ने दिलाई जलियावाला बाग हत्याकांड की खौफनाक याद

इस फिल्म के जरिए एक बार फिर राजकुमार राव और कृति सेनन एक दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले भी बरेली की बर्फी मे भी इन्की  केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. ऐसे में एक बार फिर यह जोड़ी एक साथ दिल जीतती हुई नजर आ रही है. फिल्म में ध्रुव और आन्या की केमिस्ट्री आपको फ्रेश लगेगी. 

लेकिन बात करें परेश रावल और रत्ना पाठक की ओल्ड ऐज केमिस्ट्री की तो, यह फिल्म में अलग तरह का रंग भर्ती है. इतना ही नहीं अपनी शानदार परफॉरमेंस से उन्होंने सभी का ध्यान भी अपनी तरफ आकर्षित किया है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पुरुषोत्तम मिश्रा और दीप्ती कश्यप की नोकझोक और रिश्ते में ट्विस्ट फिल्म का एक अहम हिस्सा है, जिसे सरल तरीके से दिखाया गया है. साथ-साथ फिल्म फिल्म में परेश रावल की कॉमेडी टाइमिंग भी जबरदस्त है. फिल्म की मजबूत कड़ी की जब बात आती है, तो सबसे पहला नाम परेश रावल और रत्ना पाठक का आता है. जी हां, उन्होंने इस फिल्म की एंटरटेनमेंट का जिम्मा एक तरह से पूरी तरह अपने कंधों पर बेहद खूबसूरती से उठाया है. दूसरी तरफ बात करें राजकुमार और कृति की तो एक जोड़ी के रूप में दोनों के मासूम से प्यार और रोमांस को कोई चाहकर भी नजरअंदाज नहीं कर सकता है.


राजकुमार  ध्रुव के किरदार में अच्छे लग रहे हैं, ये कह सकते हैं कई इस किरदार की मासूमियत एक्टर ने बेहद अच्छी तरह से स्क्रीन पर उतारी है. उन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए एक अनाथ लड़के की भावनाओं को सहजता से पेश किया है. वहीं, कृति ने भी अपने परिवार की लाड़ली बेटी आन्या के किरदार के साथ न्याय किया है. फिल्म में एक ब्लॉगर के रूप में वो जच रही हैं. फिल्म में कुछ इमोशनल सीन्स में कृति की एक्टिंग को हम खुलकर सामने आते हुए देख सकते हैं.

 

अपारशक्ति खुराना ध्रुव के पंजाबी फ्रेंड के किरदार में अच्छे लग रहे हैं. सेंटी के किरदार में उन्हें फिल्म में देखना मजेदार है. जबकि आन्या के पिता के रूप में मनु ऋषि चड्ढा और मां के रूप में प्राची शाह पांड्या फिल्म की एक मजबूत कड़ी हैं.

फिल्म के कॉमेडी से लेकर इमोशनल सीन्स सही जगह पर हैं. दीपक वेंकटेशन, अभिषेक जैन की कहानी और प्रशांत झा की राइटिंग भी काफी मजबूत नजर आती है. लेकिन फिल्म के डॉयलोग और अच्छे और मजेदार हो सकते थे. जबकि सचिन जिगर का म्यूजिक धमाकेदार है. फिल्म के कूछ गाने फैमिली इवेंट्स को अच्छी तरह से पेश करती हैं. अमलेंदु चौधरी की सिनेमेटोग्राफी सहज लगती है. 
 

ऐसे में अगर आप इस वीकेंड कुछ ऐसा देखना चाहते हैं, जिसका मजा आप अपने अपनों के साथ उठा सकें तो 'हम दो हमारे दो' आपके लिए सबसे सही चॉइस है.

PeepingMoon हम दो हमारे दो को देता है 3.5 मून्स.

Recommended

PeepingMoon Exclusive