By  
on  

जल्द थ्रिलर वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू करेंगे शाहरुख खान

किंग खान शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में झंडे गाड़ने के बाद अब डिजिटल मीडिया में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. डिजिटल मीडिया के इस दौर में फंस अपने पसंदीदा स्टार को देखना चाहते हैं. हालांकि अभी किंग खान एक्टिंग तो नहीं करेंगे पर प्रोड्यूसर के तौर पर एंट्री करेंगे.

रेड चिलीज इंटरटेनमेंट के बैनर तले 'बॉर्ड ऑफ ब्लड' नामक एक वेब सीरीज बन रही है. इसमें इमरान हाशमी मुख्य रोल प्ले करते नजर आएंगे. ये वेब सीरीज एक पॉलिटिकल थ्रिल है और बिलाल सिद्दीकी की किताब पर आधारित है. इसके अलावा शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के तले, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक और थ्रिलर फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान के एक्टिंग करने की खबरें भी सामने आ रही है. शाहरुख खान को स्क्रिप्ट काफी पसंद आ गई है और उन्होंने इसमें एक्ट करने का भी मन बना लिया है.

शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' 21 दिसंबर 2018 में रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही. इसके बाद शाहरुख खान को अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' को करने का मौका मिला था, लेकिन शाहरुख ने इस फिल्म से अचानक अपने कदम पीछे हटा लिए थे. शाहरुख खान ने ऐसा क्यों किया, इसके पीछे की वजह साफ नहीं थी, लेकिन अब खुलासा हो गया है. कहा जा रहा है कि शाहरुख 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद सदमे में आ गए थे, और इसलिए वह कोई और रिस्क नहीं लेना चाहते थे. इस बात का खुलासा ‘सारे जहाँ से अच्छा’ के स्क्रीन राइटर अंजुम राजाबली ने किया है.

अंजुम राजाबली ने FICCI फ्रेम्स 2019 में ‘सारे जहां से अच्छा’ के बारे में बात करते हुए बताया कि शाहरुख ने इस फिल्म को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वो फिल्म 'जीरो' के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद थोड़ा परेशान हो गए हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive