By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' 3 के सॉन्ग 'मेरे लिए' की पूरी रिकॉर्डिंग के दौरान मैं बस अपनी बहन को याद करके रो रहा था'- कंपोजर अखिल सचदेवा

संगीत की दुनिया में कई ऐसे कलाकार और फनकार हैं जो वैसे तो बहुत सारा अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन खुद को लाइमलाइट से दूर रखते हुए अपना बेहतर दिए जा रहे हैं. कंपोजर, सिंगर और गीतकार अखिल सचदेवा ने हाल फिलहाल अपने एक से बढ़कर एक गानों से लोगों को दीवाना बना रखा है. साल 2017 में 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' के गाने 'हमसफर' से बॉलीवु़ड में धमाकेदार शुरुआत करने वाले अखिल के सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' में ट्रैक्स तो दीवानगी की हद पार कर रहे हैं. अखिल के अपने सफर कई उतार चढ़ाव और भावुक लम्हे आए. उनके इन्ही अनुभवों पर पीपिंगमून ने उनसे खास बातचीत की. पेश है इस बातचीत के खास अंश.

 

सवाल- अखिल आपको अगर ट्रेंडिंग कंपोजर सिंगर न कहा जाए तो बेईमानी होगी. हर गाना सोशल मीडिया पर छा जाता है. ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताएं ?
जवाब- 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' मेरे लिए एक फैमिली की तरह है. शो के सीजन 2 का भी मैं हिस्सा था. सीजन 2 का गाना 'ओ साजना' बहुत बड़ा हिट गाना था. उस गाने की ही वजह से मुझे इतना प्यार मिला कि यह सीजन अभी स्टार्ट ही नहीं हुआ था की लोगों ने मुझे मैसेज करने शुरू कर दिए थे कि बिना आपके म्यूजिक के सीजन 3 पूरा नहीं माना जाएगा. सीजन 3 में सॉन्ग 'तेरे नाल' सबसे पहले फाइनल हुआ था, मेरे पास पहले एक ही गाना था पर उसके बाद नीरज पाजी ने मुझे बोला कि उन्हे अगस्तय और रूही के लिए एक ऑब्सेशन सॉन्ग भी चाहिए और वह भी उतना ही गहरा होना चाहिए. यह नीरज पाजी का मेरे पर और मेरी ऑनेस्टी पर एक विश्वास था, उन्हें लगता था कि मैं इस तरह का गाना बना पाऊंगा. और यह ऊपर वाले का आशीर्वाद है कि मैं उनके विश्वास पर खरा भी उतरा हूं. और मैं सुपर हैप्पी हूं कि दोनों गाने आने से पहले इतने ट्रेंड हो गए हैं. अभी तो यह गाने पूरे रिलीज भी नहीं हुए हैं और लोग इतने कितने एक्साइटेड है. 

PeepingMoon Exclusive: शारिब हाशमी ने 'फैमिली मैन' में अपने किरदार को लेकर मजेदार किस्सा किया शेयर, बताया कैसे 'घोष बाबू' का कैरेक्टर बना 'जे के तलपड़े'

सवाल- 'मेरे लिए' बहुत दिल को छू लेने वाला सॉन्ग है. इस गाने को जब आपने शुरू किया था तब ही आपकी सिस्टर को खो दिया था. बहुत मुश्किल रहा होगा इस गाने का सफर आपका ?
जवाब- मैं सफ़र को मुश्किल नहीं बोलूंगा मैं यह कहूंगा कि यह मेरी फैमिली का सबसे बुरा दौर था जो हमने देखा. अभी मेरी बहन को गए 3 हफ्ते ही हुए हैं. वह हमारी यादों में हमेशा रहेंगी. लेकिन मेरा मानना है एक आर्टिस्ट वही होता है जो अपने दर्द और तकलीफ को किसी गाने में उतारने की काबिलियत रखता है. एक तरीके से यह मेरे पास गिफ्ट है कि मैंने अपने दर्द को गाने के जरिए अपनी बहन को ट्रिब्यूट दिया है, क्योंकि जब मैंने यह गाना स्टार्ट किया था तभी यह हादसा हुआ था. बहुत सारे इमोशंस मेरे अंदर भरे हुए थे और कोरोना के दौर में आप अपनी भावनाओं को बाहर भी नहीं निकाल सकते हैं, मैंने देखा था अपनी बहन को इस सिचुएशन से लड़ते हुए. हम उसे ठीक से मिल भी नहीं सकते थे और ना ही गले मिलकर ठीक से रह सकते थे तो यह दौर बहुत मुश्किल था लेकिन बोलते हैं ना संगीत में एक शक्ति होती है. बस ऊपर वाले ने मुझे वही शक्ति दी. मेरी बहन जहां पर भी है बहुत खुश होगी और शायद ही उसी की दुआएं हैं जो इस गाने को लगी है. मुझे पता है बस मैंने इस गाने को कैसे बनाया है, जब मैं इस गाने की एक एक लाइन रिकॉर्ड कर रहा था, मैं सिर्फ रो रहा था. तो यह गाना मेरे लिए बहुत स्पेशल है मैं पर्सनल इस गाने से बहुत अटैच्ड हूं. मैं बस इस गाने के लिए ऊपर वाले को धन्यवाद देना चाहता हूं और बस इतना चाहता हूं मेरी बहन जहां भी रहे बहुत खुश है और वह जहां भी है वहां से मेरे गानों को सुनतीं रहे. 

सवाल-  नो डाउट 'तेरे नाल' और 'मेरे लिए' सुपर मेलोडियस सॉन्ग है. आपको लगता है कि ये दोनों गाने फिल्म 'कबीर सिंह' का आपके सॉन्ग 'तेरा बन जाऊंगा' का ये रिकॉर्ड तोड़ पाएगे ?
जवाब- मैं आपको सही कहूं तो मैं गाने को सिर्फ एक गाना नहीं समझता हूं. मैं यह समझता हूं कि गाना एक इंसान होता है उसकी अपनी फीलिंग्स होती है, उसकी एक अलग मंजिल होती है. मैंने जितने भी गाने लिखे हैं वो सब मेरे लिए मेरे बच्चे हैं. उन सब को मैंने अपनी भावनाओं और विचारों से बनाया है. सब गानों की अपनी किस्मत होती है. बस मेरी यह कोशिश रहती है कि मैं अपना कोई भी गाना बनाऊ, पूरे दिल से बनाऊ और अपने गानों के लिए सच्चा रहा हूं. मैं अपनी गाने इसलिए खुद लिखता हूं क्योंकि मेरी अपनी एक अलग राइटिंग है. मुझे इसमें मिलावट पसंद नहीं है. और कमर्शियल जमाना है जो लोग आपका अच्छा सोचते हैं वो आपके बारे में अच्छा बोलेंगे, कहेंगे की इसका गाना पहले से भी अच्छा होगा और जो लोग आपसे ईर्ष्या रखते हैं आपका बुरा चाहेंगे, वो हमेशा बुरा ही बोलेंगे. तो यह सब मेरे लिए मायने नहीं रखता मैं अपना हर गाना बहुत प्यार से बनाता हूं. बाकी सब गानों की किस्मत होती है. मैं अपने किसी गाने को कभी कम्पेयर नहीं करता हूं. 

सवाल -अपनी करियर के शुरुआत के बारे में बताईए ? 
जवाब- मैंने आप से 11 साल पहले अपना एक बैंड बनाया था. मेरे बैंड का नाम नशा है. इसलिए लोग मुझे नशा बॉय भी बोलते हैं. लोगों का कैरियर पहले प्लेबैक से शुरू होता है और फिर वह लाइव शोज करते हैं मेरे साथ उल्टा हुआ. मैंने पहले लाइव शोज कर लिए, इन्हीं की बदौलत मुझे पहले ही बहुत फेम मिल चुका है. मैंने शुरुआत के 7 साल सिर्फ शोज करें थे. इंडिया ही नहीं बाहर दूसरे देशों में भी हमारे लाइव शोज होते थे. इसी के साथ मुझे महसूस हुआ कि मैं गाने लिख भी सकता हूं और कंपोज भी कर सकता हूं. और 2017 में मैंने बद्रीनाथ की दुल्हनिया के गाने हमसफर से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

सवाल- 'बद्रीनाथ की दुल्हनियां' के 'हमसफर' गाने से आपने बॉलीवु़ड में शुरूआत की थी. आपने ये गाना लिखा और गाया भी था. कैसे मिला था ये ब्रेक ?
जवाब- मेरे लिए यह गाना हमेशा खास रहेगा क्योंकि बॉलीवुड में गाया हुआ ये मेरा पहला गाना था. यह गाना मैंने साल 2015 में लिखा था. 2017 में मैं शंशाक खैतान से मिला था. दरअसल हुमा कुरैशी मेरी बचपन की दोस्त हैं. हमने साथ में पढ़ाई की थी.  उसी दौरान मैं हुमा की डिनर पार्टी के में गया था. वहां बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे. डायरेक्टर शशांक खेतान भी वहां मौजूद थे. पार्टी में सब लोग गाना गा रहे थे मैं उस समय किसी को जानता नहीं था तो हुमा ने ही मुझे सबसे इंट्रोड्यूस कराया था.हुमा ने पार्टी में मुझसे मेरा गाना 'हमसफर' गाने को कहा जो मैंने खुद लिखा था. तो पार्टी में जब मैंने यह गाना गाया तो सभी को पसंद आया. इसके बाद शशांक ने ये गाना मुझसे वही उसी पार्टी में तुरंत ले लिया था. मुझसे यह गाना उनकी आने वाली फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया में गाने को कहा था. करण जौहर को भी यह गाना बहुत पसंद आया था. इस तरह मेरे करियर शुरू हुई थी. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive