By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'जब आप आउटसाइडर होते है तो आपको समझ ही नहीं आता की शुरुआत कैसे और कहां से करें, चीजे समझने में बहुत टाइम लगता है' : 'ससुराल सिमर का 2' फेम पृथ्वी तंवर

टीवी की दुनिया का जाना पहचाना चेहरा पृथ्वी तंवर इन दिनों अपने शो 'ससुराल सिमर का 2' में अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में है. पर पृथ्वी का यहां तक का सफर इतना आसान नहीं था जितना दिखता है. एक आउटसाइडर होने के नाते एक्टिंग की दुनिया उनके लिए नई थी. अपनी इसी एक्सपीरियंस को लेकर पृथ्वी ने पीपिंगमून से खास बातचीत की. इस दौरान पृथ्वी ने बताया कि जब वे इंडस्ट्री में नए थे तो बहुत चीजें उन्हें समझ नहीं आती थी कि कैसे और कहां से शुरुआत करें. फिर धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें कई शोज का हिस्सा बनने का मौका मिला. वहीं इसी के साथ पृथ्वी ने अपने ओटीटी प्लान्स के बारे में भी बात की.

सवाल- आप कहां के रहने वाले है.  एक्टिंग की जर्नी कैसे शुरू हुई
जवाब- मैं राजस्थान से हूं. मैंने वहीं अपनी पढ़ाई की थी. और अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद मैं मुंबई आया था. उसके बाद मैंने एक्टिंग की क्लासेस ली थी. एंड उसके बाद मैंने 6 महीने थिएटर भी किया था. थिएटर करने के बाद मैंने ऑडिशन देना शुरू किया था. तो एक्टिंग की दुनिया में मेरी शुरुआती लाइफ बहुत बहुत मुश्किल थी. मै एक आउटसाइडर हूं, इंडस्ट्री मेरे लिए नई थी तो शुरुआत में कुछ चीजें समझ ही नहीं आती थी तो इसलिए ज्यादा टफ था. कहां जाना है, किस से मिलना है कहां ऑडिशन देना है यही सब दिमाग में घूमता रहता था. फिर धीरे-धीरे चीजें समझ आने लगी. उसके बाद प्रोडक्शन हाउस में जाकर ऑडिशन देना लोगों से बातचीत करना अपने कांटेक्ट बनाना शुरू किया. धीरे धीरे चीजे समझ आने लगी. मुझे फर्स्ट ब्रेक साल 2015 में मिला था. मैंने ज़ी टीवी का शो 'तुम्हीं हो बंधु सखा तुम्हीं' हो से अपना डेब्यू किया था. उसके बाद मैंने कई शोज और एडवरटाइजमेंट किए. इन सबके बाद मुझे ससुराल सिमर का सीजन वन में काम करने का मौका मिला था. मैंने निगेटिव किरदार प्ले किया था. फिर इसके बाद अब 'ससुराल सिमर का सीजन 2' कर रहा हूं. 

PeepingMoon Exclusive: 'अगर मुझे रणबीर कपूर के साथ काम करने का मौका मिला तो मुझे नहीं पता की मैं डायलॉग बोल पाउंगी या सिर्फ उन्हे देखतीं रहूंगी'- नुसरत भरूचा

सवाल- ससुराल सिमर 2 में कैसे ब्रेक मिला ?
जवाब - पहले सीजन में और दूसरे सीजन में दोनों में मेरे कैरेक्टर अलग हैं. पहले सीजन में जब मेरे किरदार की एंट्री हुई थी उसके कुछ टाइम बाद ही शो ऑफ एयर हो गया था. पहले सीजन की वजह से मुझे रिकमेंड नहीं किया गया. मेरा दोबारा से ऑडिशन हुआ था. उसके बाद मेरा सेलेक्शन हुआ था. मैं फर्स्ट शो में था सिर्फ इस वजह से मुझे सेकंड सीजन में नहीं लिया गया. 

सवाल- मुंबई में लॉकडाउन रिस्ट्रिक्शन्स की वजह से शो की शूटिंग अभी आगरा में चल रही है. कितनी समस्या होती है, एक पूरे सेट को दूसरे स्टेट में ले जाना और नए माहौल में जाकर पुराने करैक्टर में रहना . 
जवाब- हम इस मामले में थोड़ी लकी रहे हैं क्योंकि मुंबई में लोकडाउन लगने से पहले जब ये शो शुरू हुआ था तब इसकी शूटिंग आगरा में ही शुरू हुई थी. ये आउटडोर शूट था. क्योंकि सीरियल में आगरा की दो फैमिली की कहानी है इसलिए शुरुआत में मेकर्स ने आगरा में ही शो की शूटिंग की थी. पहले शो के कुछ कलाकार आगरा में शूट कर रहे थे पर महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगने के बाद पूरी टीम को आगरा बुला लिया गया. आगरा में हम एक होटल में रहते हैं वहां पर सिर्फ हमारे क्रू मेंबर्स और शो की पूरी कास्ट ही रहती है. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बाहर जाना अलाउड नहीं है. सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है पर हां साथ में कुछ समस्याएं भी होती हैं क्योंकि आपको पूरी टीम को लेकर जाना और पूरा शूट मैनेज करना , एक कॉम्प्लिकेटेड प्रोसेज है पर शो के मेकर्स यह सब बहुत अच्छे से मैनेज कर रहे हैं. सब कुछ प्रिकॉशंस के साथ हो रहा है और कोविड गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सब लोग बहुत सपोर्टिव है तो यह टफ टाइम है निकल जाएगा. हम खुश हैं कि ऐसे टफ टाइम में भी हम लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं

सवाल- आपके अपने ताउजी के निधन के बाद उऩके नाम पर अपना नाम पृथ्वी रका. इस नाम से कुछ खास लगाव ?
जवाब- मेरा रियल नाम महेश तंवर है. मेरे ताऊ जी का नाम पृथ्वी तंवर था. मैं उनके बहुत क्लोज था. लोगों को यह गलतफहमी है कि मैंने किसी पंडित के कहने पर अपना नाम बदला है पर ऐसा नहीं है, यह एकदम झूठी अफवाह है. नाम बदलने का डिसीजन मेरा खुद का है. मेरे ताऊजी के जाने के बाद मैंने उनके नाम को अपमा बनाया, क्योंकि मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता था वह मेरे दिल में हमेशा है और रहेंगे. मेरा ऐसा मानना है कि वह इस दुनिया में रह ना रहे पर उनका नाम हमेशा जिंदा रहे. लोग जब मुझे पृथ्वी बोलते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है मुझे इस नाम से बहुत प्यार है. मुझे ऐसा लगता है कि मेरे ताऊजी अब भी मेरे आस-पास है.


सवाल- वेब में आने की क्या प्लानिंग है ?
जवाब- 1 2 प्रोजेक्ट पर बात चल रही है देखिए अगर चीजें मेरे फेवर में हुई तो बहुत जल्दी मैं अनाउंसमेंट करूंगा. 

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive