By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'दमदार कास्ट और अच्छे माहौल में काम करने से आपके काम पर बहुत फर्क पड़ता है'- 'शेरनी' फेम मुकुल चड्ढा

दमदार कलाकार और उतने ही बेहतरीन राइटर मुकुल चड्ढा ने एक्टिंग की दुनिया में भले ही धीरे धीरे अपनी पहचान बनाई, पर कहते हैं ना सब्र का फल हमेशा मीठा होता है, तो ऐसा ही कुछ मुकुल के साथ हुआ. आज मुकुल किसी पहचान के मोहताज नहीं. यूएस सिटकॉम 'द ऑफिस' के इंडियन एडेप्टेशन में जगदीप चड्ढा का किरदार निभाकर फेमस हुए मुकुल जल्द ही 'न्यूटन' डायरेक्टर अमित मसूरकर और विद्या बालन जैसी दमदार एक्ट्रेस के साथ 'शेरनी' में दिखेंगे. वहीं इसके अलावा मुकुल मिस्टीरियस कॉमेडी सीरीज ‘सनफ्लावर’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. पीपिंगमून से खास बातचीत के दौरान मुकुल ने अपने दोनों अपकमिंग बिग प्रोजेक्ट्स से लेकर दमदार स्टार कास्ट के साथ काम करने का अनुभव साझा किया. 

सवाल- शेरनी में आपका किरदार ?
जवाब- 'शेरनी' में मेरे कैरेक्टर का नाम पवन है. अभी तक रिलीज नहीं हुई तो मैं अभी ज्यादा नहीं बता सकता हूं, लेकिन मैं इतना बता सकता हूं कि कि मेरे कैरेक्टर में कई लेयर्स है. मैंने इससे पहले जो किरदार निभाए है ये किरदार भी उन जैसा ही है, लेकिन कुछ चीजें थीं जो अमित मेरे कैरेक्टर के साथ अलग तरह से करना चाहते थे और इसमें विद्या और पवन के रिलेशन में भी कई लेयर्स है. मेरे किरदार में कई इंटरेस्टिंग प्वाइंट्स भी है.

PeepingMoon Exclusive: सोहम शाह ने किया खुलासा, बताया- कैसे मां का 'प्यार' बना वेब सीरीज 'महारानी' के किरदार के लिए मददगार

सवाल- 'न्यूटन' डायरेक्टर अमित मसूरकर और विद्या बालन जैसी दमदार एक्ट्रेस, कैसा रहा काम करने का एक्सपीरियंस ?
जवाब-  सभी जानते हैं यह दोनों ही बहुत टैलेंटेड लोग हैं. पर साथ ही यह कमाल के लोग हैं. सेट पर सब एक टीम की तरह काम करते थे. विद्या बहुत प्रोफेशनल एक्ट्रेस है. आप उनके साथ काम करते हैं तो वह अपने को एक्टर्स को हमेशा कंफर्टेबल फील कराती है. वहीं अमित बहुत एनर्जेटिक है. उनमें बच्चों की तरह एनर्जी रहती है. वह सेट पर होते हैं तो बहुत एक्साइटेड रहते हैं. मैं उनके काम का फैन रहा हूं और इसलिए मैंने इस फिल्म को चुना. जब आप अच्छे लोगों के साथ काम करते हैं और माहौल अच्छा होता है तो इससे आप पर बहुत फर्क पड़ता है. 

सवाल-  शरत सक्सेना, नीरज काबी, विजय राज, बृजेंद्र काला, इला अरुण इतनी दमदार टीम के साथ काम करो तो कही ना कही ये डर रहता होगा की स्क्रीन स्पेस कितना  मिलेगा ?
जवाब- नहीं ऐसा कोई डर नहीं होता, बल्कि उल्टा होता है, इतने सारे अच्छे कलाकार के साथ काम करने में बहुत मजा आता है. मैं तो चाहता था कि सबके साथ मेरे बहुत सारे सीन्स हो पर पर ऐसा नहीं हो पाया. जब भी आप अच्छी टीम और दिग्गज कलाकारों के साथ काम करते है तो हमेशा बहुत कुछ सीखने को मिलता है. और मजा भी दुगना आता है.

सवाल- एक तो कोरोना काल और उपर से शेरनी की शूटिंग बहुत टफ लोकेशन्स पर हुई हैए है, जैसे मध्यप्रदेश के बालाघाट या मुंबई और भोपाल के एयिया हो. कैसा रहा एक्सपीरियंस ?.
जवाब- मैंने बालाघाट में शूटिंग की बहुत अच्छा अनुभव रहा. बहुत अच्छा लगता है जब आप ऐसी लोकेशंस पर जाते हैं और शूटिंग करते हैं, ऐसे माहौल में जाकर आप खुद को नेचर के बहुत करीब पाते है. ऐसी सुंदर जगह पर काम करके खुद को भी अंदर से बहुत मजा आता है. बल्कि ऐसी जगह ने हम लोगों को बहुत संभाला था क्योंकि वहां पर कोरोना का कोई टेंशन नहीं था, प्रोडक्शन टीम की वजह से सब कुछ बहुत स्मूथ था. पर हां एक नुकसान भी हुआ है, क्योंकि आपको घूमने को नहीं मिलता है (हंसते हुए), तो अगली बार मैं ऐसी जगह पर शूटिंग तभी करना चाहूंगा जब कोई आपदा ना हो. क्योंकि जब मुझे पता चला कि मुझे बालाघाट में शूट करना है तब मैंने बहुत प्लान बनाया था क्योंकि उसके पास ही कॉर्बेट नेशनल पार्क है काफी अच्छी अच्छी जगह घूमने के लिए, यहां तक कि मैंने तो प्लान्स भी बना लिए थे कि शूटिंग पूरी करने के बाद में इन इन जगहों पर घूमने जाऊंगा, पर कोई नहीं अभी नहीं तो कभी और सही.


सवाल- यूएस सिटकॉम द ऑफिस के इंडियन एडेप्टेशन में निभाए आपकी केदार जगदीप चड्ढा को बेशुमार प्यार मिला है. आज भी लोग आपके किरदार की बहुत तारीफ करते हैं, कैसा फील करते हैं आप ?
जवाब- मैं आज भी शुक्रगुजार हूं लोगों का कि उन्होंने मुझे इस किरदार के लिए इतना प्यार दिया. और मैं हॉटस्टार का भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया. हॉटस्टार ने यह शो इंडिया में बनाया और जगदीप चड्ढा के किरदार को निभाने में मुझे बहुत मजा आया. यह मेरे कैरियर की बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी थी. ये ओटीटी का जमाना है, जरूरी नहीं कि रिलीज होते ही लोग देख लें, आज भी बड़ी संख्या में लोग ये शो देखकर मुझे मैसेज करते हैं. ये देखकर बहुत अच्छा फील होता है

सवाल- जी 5 की अपनी अपकमिंग कॉमेडी क्राइम सीरीज 'सनफ्लावर' के बारे में बताइएं. कुछ वक्त पहले सीरीज का ट्रेलर आउट हुआ था. मिस्ट्रीरियर और डार्क सिक्रेट्स से भरपूर लग रहा है. सीरीज में अपने किरदार मिस्टर आहुजा के बारे में बताइए. 
जवाब- इस सीरीज में मैं डॉक्टर आहूजा का किरदार निभा रहा हूं. हाल ही में बाकी मैंने जितने भी किरदार निभाए हैं यह किरदार उन सब से काफी अलग है. यह किरदार निभाने में बहुत मजा आया और यह शो भी बहुत मजेदार है.एक हाउसिंग सोसाइटी में एक अजीबोगरीब मर्डर मिस्ट्री हो जाती है, उसी के इर्द गिर्द कहानी घूमती है. मैं शो को लेकर सुपर एक्साइटिड हूं. मैं तो वेट कर रहा हूं कि कब यह सीरीज रिलीज होगी. और मुझे पूरा शो देखना है क्योंकि मैंने अब तक तो नहीं देखा है और मैं यह भी चाहता हूं कि बहुत सारे लोग इसको देखें क्योंकि यह बहुत धमाकेदार सीरीज है. 

सवाल- आप और रसिका दुगल ने लॉकडाउन में एक शॉर्ट फिल्म बनाना ब्रेड बनाई थी.  यह आप दोनों का फर्स्ट कोलैबोरेशन था. आने वाले किसी प्रोजेक्ट में स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे
जवाब- हां कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा तो हम जरूर साथ काम करेंगे. हम दोनों एक दूसरे की कंपनी हमेशा एंजॉय करते है चाहे वह ऑफ स्क्रीन हो या ऑन स्क्रीन.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive