By  
on  

PeepingMoon Exclusive: यश नार्वेकर के साथ गाना गाने में सबसे ज्यादा कंफर्टेबल फील करतीं है 'याद ना आना' फेम अकासा, कहा- 'हम दोनों का नेचर और मूड एकदम सेम है'

साल 2016 में आई फिल्म 'सनम तेरी कसम' के सॉन्ग 'खींच मेरी फोटो' से रातों रात स्टार बनने वाली बेहद टैलेंटेड सिंगर अकासा सिंह ने बेहद कम समय में अपने आप को साबित किया है. एक के बाद एक 'नैय्यो', 'नागिन', 'शोला' और दिल को छू जानेवाला गाना 'ढूंढती फिरां', 'दिल ना जानेया' जैसे चार्टबस्टर्स दे चुकीं सिंगर हाल ही में अपने ब्रेकअप सॉन्ग 'याद ना आना' को लेकर सुर्खियों में है. इस गाने को अकासा और यश नर्वेकर ने अपनी आवाज दी है. वहीं हाल ही में अकासा ने पीपिंगमून के साथ खास बातचीत की. इस दौरान सिंगर ने अपने सॉन्ग, को-सिंगर यश नर्वेकर से लेकर शेरनी में अपने स्पेशल ट्रैक 'मैं शेरनी' को लेकर बातचीत की.

सवाल- म्यूजिक वीडियो 'याद ना आना' की अपनी जर्नी के बारे में बताइंये ?
जवाब- यश नार्वेकर ने ये गाना लिखा और कंपोज किया है और मैं बहुत लकी हूं कि मुझे ये गाना गाने का मौका मिला है. ये मेरा पहला सेड सॉन्ग है और लोगों ने इस गाने को इतना प्यार दिया है ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है. 

 

सवाल- जैसे की गाना एक कपल के रिलेशन शिप, ब्रेकअप और फिर हर छोटी छोटी बाते याद होने से जुड़ा  आपने रियल लाइफ में कुछ ऐसा कभी फेस किया है  ?
जवाब- बिल्कुल हम पर्सनल लाइफ में ये सब बहुत बार फील करते है. ये रिश्ता कोई भी हो सकता है, भाई-बहन, मां-बेटी या बाप-बेटी का. क्या होता है कि कई बार रिश्ते छोटी छोटी गलतफहमी या इगो की वजह से टूट जाते है. जब मैं ये गाना गा रही थी तब मुझे पर्सनली फील भी हो रहा था, तभी गानें में भी फीलिंग्स आ पाइ. 

 

PeepingMoon Exclusive- CBSE किताब में अपने नाम से चैप्टर्स होने पर सिंगर पलक मुच्छल ने कहा, 'मेरी स्टोरी पढ़कर एक भी बच्चा इंस्पायर हुआ तो होगी सम्मान की बात'

सवाल- यश नार्वेकर के साथ काम करने का एक्सपीरियंस ?
जवाब- यश नार्वेकर के साथ काम करने मुझे बहुत अच्छा लगता है. हम दोनों का नेचर और मूड एक दम सेम है. हम दोनों जब साथ में काम करते है तो लगता नहीं की काम रहे है, मस्ती मस्ती में सब शू
ट हो जाता है, क्योंकिम मुझे लगता है कि अगर आपको को-सिंगर की आदते और आपकी आदते सेम हो तो कोई दिक्कत ही नहीं होती है. और मैं सच कहूं तो मुझे यहां तक लगता है कि हम दोनों के बस जेंडर अलग है (हंसते हुए) बाकि हम दोनों एक दम सेम है.

सवाल- हाल ही में रिलीज हुए अपने 'मैं शेरनी' स्पेशल सॉन्ग बहुत मोटिवेटिंग था. जैसा की देश में इस समय महिलाओं के हालात से हम सब वाकिफ है, एक ऐसा चेंज जो आप चाहती है कि महिलाओं के लिए बहुत बहुत जरूरी है, 
जवाब- पर्सनल एक्सपीरियंस के तौर पर बोलूं तो अब टाइम आ चुका है कि, हमें अंडरएस्टीमेट बिल्कुल ना किया जाए. वह तो बहुत पिछड़ी हुई सोच है कि औरतें यह नहीं कर सकती, वहां नहीं जा सकती या शादी करना जरूरी है या बच्चे संभालो घर में रहो, करियर ठीक है पर कब तक आगे भी देखो.. मेरे ख्याल से यह सब अब बहुत बचकाना लगता है. मुझे लगता है कि अब टाइम के साथ हमें अपने ख्यालात भी बदल दें. अब औरत को खुद डिसाइड करने दो कि उसे क्या करना है ना कि सोसाइटी डिसाइड करेगी वह क्या करेगीं या क्या नहीं. तो मेरे ख्याल से यह बदलाव जरूरी है.

सवाल- 'नागिन' ट्रैक के बगैर आपकी जर्नी अधूरी है..बहुत कमाल का गाना था वो ..क्या सोच थी इस सॉन्ग के पीछे..कोई खास किस्सा जो आप शेयर करना चाहें..
सवाल- उस गाने को लेकर हम बहुत लकी थे कि उस गाने को इतना पसंद किया गया. यह गाना बिल्कुल भी सोचकर नहीं बनाया गया था कि हमें हिट गाना बनाना है या वैसा बनाना है. इस गाने से पहले फीमेल सिंगर साथ में नहीं आई थी. हमें लोगों की ये सोच बदलनी थी कि दो फिमेल सिंगर्स दोस्त नहीं हो सकती या साथ में काम नहीं कर सकतीं हैं, यह भी बताना था कि इंडिया में बियोंसे और शकीरा जैसा कॉन्बिनेशन भी हो सकता है कि दो फिमेल सिंगर्स एक साथ सिंगिंग और डांसिंग कर लें. मैं और आस्था बहुत टाइम से यह सोच रहे थे कि हमें ऐसे ही कुछ करना है और हमें वायु औ पुरी का साथ मिला और वो गाना बन पाया. इस गाने की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि, इस गाने के देसी लुक ने लोगों को बहुत इम्प्रेस किया. इस गाने में पहले दूसरे आउटफिट्स थे पर मैं आउटफिट्स के लिए बहुत लड़ी थी कि जब देसी गाना है तो देसी ही कपड़े होने चाहिए. और लास्ट मिनट पर गाने के आउटफिट्स चेंज हुए थे और मुझे लगता है उसके बाद कई म्यूजिक वीडियोज में देसी कल्चर देखने को भी मिल रहा है. और बहुत अच्छा लगता है यह देखकर कि आज भी इस गाने को उतना ही प्यार मिल रहा है.

सवाल- कौन से ऐसा मूड है सिंगिंग का जिसे अब तक आपने एक्सप्लोर नहीं किया और जिसे आगे आप फैंस को सरप्राइज देंगी
जवाब- मैंने अब तक हर मूड के गाने ऑलमोस्ट कवर कर दिए हैं, पर हां मैं एक दम ठेठ पंजाबी गाना गाना चाहती हूं. मैंने बहुत सारे पंजाबी गाने गाए है पर मुझे एक दम बिल्कुल एक दम ठेठ पंजाबी गाने का मौका अभी तक नहीं मिला है. 

सवाल- रिएलिटी शोज करियर में कितने मददगार होते है ?
जवाब- रिएलिटी शोज से आपके करियर को एक पुश तो मिलता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपने जंग जीत ली क्योंकि ऐसा भी होता है कि शो के बाद आपको गानें के ऑफर मिलें, लेकिन ऐसा भी होता है कि कई बार आप शोज के बाद गायब हो जाते हैं. मैं खुद रिएलिटी शो के दौरान काफी पॉपुलर हुई. लेकिन शो खत्म होने के बाद मैं काफी समय तक घर में रही और मेरे पास काम नहीं था.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive