आइकॉनिक सॉन्ग 'मुक़ाबला मुकाबला' के रिक्रिएट वर्जन के साथ तहलका मचा चुके सिंगर, कम्पोजर और लिरिसिस्ट यश यश नार्वेकर कई हिट्स दे चुके है. चाहे वो 'हाफ गर्लफ्रेंड' के 'मेरे दिल में' हो या 'बहन होगी तेरी' का 'तेरी यादों में', या फिर 'मरजावां' का एक तो कं जिंदगानी हो, अपने अलग स्टाइल के लिए जाने जाने वाले यश हाल ही में अपने ब्रेकअप सॉन्ग 'याद ना आना' को लेकर सुर्खियों में है. इस गाने को यश नर्वेकर और अकासा ने अपनी आवाज दी है. वहीं हाल ही में य़श ने पीपिंगमून के साथ खास बातचीत की. इस दौरान सिंगर ने अपने सॉन्ग की जर्नी से लेकर रियलिटी शोज को लेकर बढ़ रहीं कॉन्ट्रोवर्सीज पर बात की.
सवाल- 'याद ना आना' की अपनी जर्नी के बारे में बताइंये
जवाब- इस गाने की जर्नी बहुत ही शानदार और मजेदार रहीं. काफी समय से इस गाने को रिलीज करने की जद्दोजहद जारी थी और फाइनली जन ये गाना रिलीज हुआ तो मै बहुत खुश हूं. दरअसल 1 साल पहले यह गाना रिकॉर्ड हुआ था और फिर उसके बाद कोरोना के चलते बीच में काम पूरा नहीं हो पाया ..फिर उसके बाद मेरे तो जेहन से यह बात निकल चुकी थी पर फिर एक दिन सोनी म्यूजिक की तरफ से मुझे फोन आया. और मुझे बोला कि हम यह गाना रिलीज करना चाहते हैं तो जो बचा हुआ गाना है जल्दी से पूरा करते हैं और फिर मैंने और अकाशा ने यह गाना पूरा किया. और फिर इसके बाद सोनी म्यूजिक वालों ने इतने अच्छे से गाने को शूट किया और इसका म्यूजिक भी बहुत बहुत शानदार है. क्योंकि अभी जैसा टाइम चल रहा है इस टाइम के हिसाब से इतना अच्छे से गाने को शूट करना बहुत मुश्किल है. इसके अलावा मुझे लगता है कि लॉकडाउन के दौरान हमारी जैसी लाइफ हो गई है ऐसी लाइफ को इस वीडियो के अंदर बहुत ही बेहतर ढंग से दिखाया गया है. यह बहुत रियलिस्टिक गाना है और लोग इस गाने से एकदम कनेक्ट भी हो रहे है. कुल मिलाकर यह बहुत ही प्यारा एक्सपीरियंस था.
सवाल- जैसे की गाना एक कपल के रिलेशन शिप , ब्रेकअप और फिर हर छोटी छोटी बाते याद होने से जुड़ा , आपने रियल लाइफ में कुछ ऐसा कभी फेस किया है ?
जवाब- मुझे लगता है हम सब ने कहीं ना कहीं लाइफ के किसी ना किसी फेज में यह सब चीजें फेस की है. यह किसी भी रिश्ते में हो सकता है दोस्त हो भाई-बहन हो या लवर्स हो या फैमिली ही क्यों ना हो. रिश्तो में कभी ना कभी कोई ना कोई ऊंच-नीच जरूर हो जाती है, जिससे रिलेशनशिप में थोड़ा सा तनाव आ जाता है. कभी बहुत ज्यादा प्यार आ जाता है कभी हम दूर जाते हैं तो वह ज्यादा याद आती है. यह बहुत प्यारा इमोशन है. और मेरे ख्याल से हर कोई इस भावना से गुजरता है. लेकिन हमने इस गाने को एक कपल के नजरिए से पेश किया है. क्योंकि इस फिलिंग्स से लोग सबसे ज्यादा जल्दी कनेक्ट होते हैं.
सवाल- प्रभुदेवा के आइकॉनिक सॉन्ग मुकाबला को गाने हुए नर्वस हुए थे. कैसे मिला था आपको ये गाना.
जवाब- जब मैं यह गाना का रहा था मैं बहुत ज्यादा एक्साइटेड था, लेकिन उस टाइम ये पक्का नहीं था कि मेरी ही आवाज मेरी ही आवाज इस गाने के लिए आगे जाएगी. मुझे गाना गाने के दौरान इस चीज का आईडिया नहीं था और ना ही मैं बहुत ज्यादा चीजें पूछता हूं जल्दी. मुझे गाना गाने के लिए बुलाया मैं उसी में बहुत खुश था, लेकिन जब मैंने गाना दिया तब मुझे एक्चुअल मे रियलाइज हुआ कि मैंने बहुत बड़ा गाना गाकर आया हू. क्योंकि ये गाना रिलीज हुआ था उस समय में 2 साल का था, तो मेरे लिए ये आईकॉनिक के साथ साथ पहला डांस नंबर था जो मैंने बड़े होने पर सुना था. और मैं बहुत खुश हूं यह गाना गाने का सौभाग्य मुझे मिला और मैं शुक्रगुजार हूं लोगों का की उन्हें यह गाना बहुत पसंद आया.
सवाल- आज कर रियलीटी शोज को लेकर बहुत बवाल हो रहा है. चाहे वो सिंगिंग हो या डांसिंग. आपतो लगता है कि क्या रियलिटी शोज में रियर टैलेंट खो सा जाता है
जवाब- मुझे लगता है कि हमें रियलिटी शोज के जरिए सिर्फ कॉन्ट्रोवर्सीज नहीं बहुत साला टैलेंट भी मिला है. आप खुद देखिये इन शोज में कितना टैलेंट आता है. एक से बढ़कर एक टैलेंट से हम इन शोज के जरिए ही रूबरू होते है. हमारी दुनिया में देखें तो गली गली गांव गांव में प्रतिभाशाली लोगों की कमीं नहीं है. मैं सच कहूं तो मैं कोई भी डांस रियलिटी शो देखता हूं तो डर जाता हूं मैं यहीं सोचता हूं कि ये कैसे कर लेते है. ये सब हमें रियलिटी शोज के मंच के जरिए ही देखने को मिलता है. और हां कभी कभी थोड़ा सा तड़का लगाने के लिए थोड़ा सा उपर नीचे चीजे होती है. पर मेरा ये मानना है कि आप ये दिखाओ कि कंटेस्टेंट कैसे स्ट्रगल करके अपने टैलेंट की वजह से इस मुकाम तक आया है, लेकिन मैंने कई जगह देखा है कि एक कंटेस्टेंट आता है उसकी फिजिकल डिसएब्लिटीज को दिखाया जाता है, तो ये गलत है. आपको बस थोड़ा सेंसिटिव होना पड़ेगा, बाकी किसी का बैकग्राउंड दिखाना जो कड़ी मेहनत और स्ट्रगल करके आया है उसके बारे में दिखाना गलत नहीं है.