By  
on  

PeepingMoon Exclusive: फिल्म 'Dare to Sleep Alone' से अपना साउथ डेब्यू करने जा रही हैं एक्ट्रेस डोनल बिष्ट, कहा- 'दिखेंगा मेरा जबरदस्त एक्शन'

'एक दीवाना था' और 'रूप:मर्द का नया स्वरुप' जैसे हिट शोज में लीड रोल निभा चुकी खूबसूरत ही नहीं टैलेंटेड एक्ट्रेस डोनल बिष्ट को कौन नहीं जानता. बता दें कि 4 साल तक टीवी की दुनिया में एक्टिव रहने के बाद, अब उन्होंने वेब और फिल्मों की तरफ अपना रुख किया है. ऐसे में PeepingMoon को दिए इंटरव्यू में डोनल ने अपने वेब शोज से लेकर अपनी साउथ डेब्यू फिल्म 'Dare to sleep alone' के बारे में खुलकर बात की है.

Tv से वेब और फिल्मों के लिए प्रेरणा कहां से मिली आपको ?

मैं हमेशा क्रिएटिव सैटिस्फैक्शन के लिए काम करती हूं. तो मैंने जब टीवी किया और बहुत सारे शोज किए, तो बहुत सारी चीजें हैं फिल्में हैं वेब है, मैं सभी को एक्स्प्लोर करना चाहती थी. टीवी शो का आपको पता है, यह कहानी है और यही आने वाले एक साल तक चलेगी और आपको पता है कि आपको क्या प्ले करना है, कुछ अलग नहीं है. और जब आपको समझ में आता है कि आप कर लेंगे, तो मुझे अपने आप को चैलेंज करना बहुत पसंद है. इस तरह से मैंने सोचा कि क्यों ना अलग-अलग मीडियम को ट्राई किया जाए. वेब की शूटिंग 1 से 2 महीने होती है और आपको उसके बारे में इन एंड आउट सब कुछ पता होता है. आपको अपने कैरेक्टर को बिल्ट करने का मौका मिलता है और आप उसने खुद को ढाल पाते हैं. इसका एक अलग ही चस्का होता है. बीच में मैंने ब्रेक लिया था, दरअसल मैं बैक टू बैक 4 साल तक टीवी शोज कर रही थी, और इससे मैं थक गई थी. इतना तो आपको पता ही होगा कि टीवी शोज करने में आपके पास टाइम ही नहीं होता है दिन रात सब बराबर ही हो जाता है.

(PeepingMoon Exclusive: अभिषेक बजाज ने 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में काम करने को किया एन्जॉय, कहा- 'आयुष्मान खुराना के साथ पंजाबियो वाला बॉन्ड है')

मैं अपनी शूट के आखिरी दिन घर पर जाकर 2 दिनों तक खूब सोई थी. तो आप समझ गए होंगे कि 4 साल तक तो मेरी नींद ही पूरी नहीं हुई थी, तब मैंने खुद को वक़्त देने का फैसला किया था. और जब आप काम कर रहे होते हैं तब आपको काम के ऑफर्स आते ही रहते हैं, तब मैंने सोचा क्यों न वेब ट्राई करें. मैं बस सही स्क्रिप्ट का इंतेजार कर रही थी और उसके मिलने के बाद से मैं अब बस वेब में ही हूं. मेरी कुछ वेब सीरीज आने वाली है, मैं फिल्म्स भी कर रही हूं, तो बस ये सिलसिला शुरू हो ही गया.

कौन से वेब शो जिसमे आप आने वाले समय मे नजर आने वाली हैं?

इन कोल्ड बोल्ड मैं कर चुकी हूं और मेरी म्यूजिकल वेब सीरीज 'टिया एंड राज' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये फिलहाल अपने डबिंग प्रोसेस में है और जल्द ही ये रिलीज हिगी.

आपकी साउथ फ़िल्म के बारे में हमे कुछ बताएं?

'डेयर टू स्लीप अलोन' एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमे मैं भी आपको एक्शन करती दिखाई देने वाली हूं. बहुत अलग किरदार है और हम इसके पहले शेड्यूल को पूरा कर चुके हैं और इसमें बहुत सारे एक्शन सीन्स थे. हम इसके 2nd और 3rd शेड्यूल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू करेंगे. जैसा कि मैंने आपको कहा कि मैं हमेशा कुछ नया करने के लिए तैयार रहती हूं. काफी फिल्मों में लड़की को करने के लिए ज्यादा कुछ रहता नहीं. तो मैं हमेशा वहां रहना चाहती हूं, जहां लगे कि मैं कुछ कर रही हूं. ऐसा लगना चाहिए कि मैं भी फिल्म में कुछ कर रही हूं न कि सिर्फ सॉन्ग्स और रोमांस के लिए. मैं एक ऐसी कहानी के इंतेजार में थी, जिसे मैं पढू और हां कहूं. ऐसे में जब मैंने इसे पढ़ा तब मुझे इनकी कहनी इंटेरेटिंग लगी और ये लोगों को बहुत अच्छी लगेगी. मुझे खुशी है कि मैंने सही स्क्रिप्ट को खुद के लिए चुना है. फ़िल्म का कांसेप्ट बहुत अलग है.

आने वाले समय मे आप किस तरह की फिल्में करना चाहती हैं?

मैं एक्शन फिल्में करना चाहती हूं, जैसे वॉरियर प्रिंसेस की तरह का प्रोजेक्ट. मैं लोगों को दिखाना चाहती हूं कि लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. कुछ धमाकेदार की लड़कियां सिर्फ रोमांस के लिए नहीं हैं, ये लोगों को समझ में आये.

इंडस्ट्री में मौजूद को कौन से फल मेकर्स और एक्टर्स है जिनके साथ आप काम करना चाहती हैं?

 मैं संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करना चाहती हूं, सभी ने उनके काम को देखा है लेकिन मैं उसका हिस्सा बनना चाहती हूं. इसके अलावा में बॉलीवुड के सभी खांस के साथ काम करना चाहती हूं, जाहिर सी बात है वह सभी सुपरस्टार है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive