By  
on  

PeepingMoon Exclusive: गौतम रोडे ने बताई पत्नी पंखुरी अवस्थी के साथ पहले म्यूजिक वीडियो को करने के पीछे की कहानी, कंपैटिबिलिटी और ट्रस्ट को मानते हैं रिश्ते को मजबूत रखने की वजह

टैलेंटेड एक्टर गौतम रोडे और उनकी खूबसूरत टैलेंटेड वाइफ पंखुरी अवस्थी ने साल 2018 में एक दूसरे का हाथ थामा था, जिसके बाद से ही उनके फैंस उन्हें साथ में स्क्रीन शेयर करते देखने के लिए बेहद उत्साहित थे. हालांकि, अब उनका इंतजार खत्म हो चूका है, क्योंकि दोनों जल्द साथ किये जाने वाले अपने पहले म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. ऐसे में PeepingMoon.com को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने पत्नी पंखुरी के साथ काम करने से लेकर अपने प्यार भरे रिश्ते को मजबूती देने वाले वजहों से भी पर्दा उठाया है.

शादी के बाद पहली बार साथ आने का प्लान कैसे बना ?

बेसिकली एक दोस्त ही है असलम नाम से, जिन्होंने इस गाने को डायरेक्ट किया है, उसका फ़ोन आया था कि एक गाना है आप बताइए कि कैसा है? जब हमने सुना तो अच्छा लगा गाना डिसेंट गाना है. तो फिर उसने कहा कि मैं चाहता हूं कि आप दोनों साथ मे आएं और कश्मीर में शूटिंग है तो इससे बढ़िया कोई बात ही नहीं हो सकती. क्योंकि साथ मे काम कर रहे हैं, गाना भी डिसेंट है और इसमें हम कश्मीर जाकर शूट भी कर रहे हैं.पंखुड़ी कभी कश्मीर नहीं गयी थी और मैं जा चुका हूं दो तीन बार. तो वैसे रहा सफर और अच्छा रहा शूट. तो अच्छा था शूट करना, अच्छा क्या था डायनेमिक था ये. यह स्टोरीलाइन के साथ गाना है, जैसा अक्सर हम देखते हैं गाने में जैसे गाना चल रहा है मोन्टाजेस हैं, लेकिन इसमें आपको प्रोपर स्टोरीलाइन देखने मिलेगी. मोन्टाजेस करने के अलावा इसमें हम एक्टिंग करते हुए भी दिखाई देंगे.

(PeepingMoon Exclusive: गौतम रोडे ने की 'स्टेट ऑफ सीज' से OTT डेब्यू करने पर बात, कहा- 'करियर की शुरुआत से प्ले करना चाहता था फौजी का किरदार')

आने वाले समय मे क्या आप दोनों की जोड़ी साथ मे फिल्म्स या फिर किसी शो में साथ नजर आने वाली है?

बात चल रही है, लेकिन जब तक कुछ फाइनल नहीं हो जाता तब तक उसपर बात कर के कोई मतलब नहीं है. अभी के लिए यह गाना आ रहा है, जो मोस्टली इसी महीने आ जाएगा.

एक कपल के रूप में वो कौन सी चीज है, जो आपके रिश्ते को मजबूती देती है?

 कंपैटिबिलिटी, सच्चाई होती है, प्यार तो उससे पहले होता है, लेकिन ये सारी चीजे साथ में एक चीज नहीं कह सकते आप, सबका मिक्सचर होता है. रेस्पेक्ट होता है कंपैटिबिलिटी होती है, सच्चाई कितनी लगती है, रिश्ते में वो, मतलब बहुत चीजों का मिक्सचर होता है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive