बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस जारा यासमीन को उनकी खूबसूरती ही नहीं बल्कि एक्टिंग टैलेंट के साथ आकर्षक व्यक्तित्व के लिए भी जाना जाता है. एक्ट्रेस को हाल ही रिलीज हुए 90's के हिट गाने 'इस तरह आशिकी' के रीमेक में अपने जलवे बिखेरते हुए देखा गया था. ऐसे में एक्ट्रेस ने PeepingMoon को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में इस गाने को करने से लेकर आने वाले प्रोजेक्ट्स और म्यूजिक वीडियो तक से पर्दा उठाया है.
कैसे मिला आपको ये सॉन्ग करने का मौका?
--सबसे पहले की ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि ये गाना बहुत पहले से ही मेरे अंदर था. जैसे कि ये गाना काफी पहले से है और पॉपुलर है. तो जैसे ही मुझे टिप्स ने अप्रोच किया, तब मैंने बिना कुछ सोचे हां कहा था, क्योंकि मैं खुद इस तरह के गाने को करना चाहती थी. और तरीके से पुराने गाने की ब्यूटी थी, रोमांटिक था, आज के ट्रेंड के हिसाब से उसे अब ट्विस्ट किया गया है. जैसे बहुत ट्रेंडी और पेप्पी है. तो इस चीज ने मुझे इस गाने को करने के लिए बहुत एक्साइट किया.
टिप्स और कुमार तौरानी के साथ कैसा था आपका काम करने का एक्सपीरियंस ?
--ये मेरा कुमार तौरानी जी के साथ और टिप्स के साथ मेरा पहला कोलैबोरेशन है. और वे बहुत स्वीट हैं, हर तरह से बहुत सपोर्टिव हैं. उन्होंने मेरी बहुत मदद की गाने को लेकर उनके विज़न को समझने में.
सिद्धार्थ गुप्ता के साथ आपकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत है, लेकिन ऑफ स्क्रीन आपके बीच किस तरह की बॉन्डिंग थी?
--सिद्धार्थ लंबे समय से मेरे दोस्त हैं, लेकिन हमारे लिए यह एक चैलेंज था कि हम पुराने जो रवीना मैम और सैफ सर की केमिस्ट्री है, उसे हम उसी तरह से लेकर आ पाएं. लेकिन हमने कोशिश की जितना हम कर सकते हैं, उम्मीद है कि आप लोगो को अच्छा लगा.
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक मे कोई आपके कौन से आने वाले प्रोजेक्ट्स हैं?
--मेरी एक साउथ मूवी हाफ डन हो चुकी है, और कोविड सिचुएशन की वजह से सभी चीजे रुकी हुई हैं हम जानते हैं. इसके अलावा मुझे कई प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया जा रहा है और जैसे ही चीजे शुरू हो जाएंगी मैं बिककुल आप लोगों को बताऊंगी. फिलहाल की सिचुएशन के हिसाब से बहुत सारी चीजें रुकी हुई हैं.
आप एक बिजनेस वूमेन है और साथ में आपका एक्टिंग करियर भी है तो आप दोनों को कैसे मैनेज कर पाती हैं?
--अगर इस साइड से बात करें तो मैंने अपना ग्रेजुएशन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में पूरी की है. उसके बाद जैसे कि मैं एक टेक्निकल बैकग्राउंड से हूं तो मैंने एक सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की. और उसी तरह से अपनी बिल्डिंग लाइन भी, इस तरह से मैंने अपने कई बिजनेस शुरू किए हैं (हंसते हुए). यह मेरे पैशन का एक हिस्सा है, लेकिन मेरा सबसे ज्यादा फोकस एक्टिंग में है. मैं 17 साल की उम्र से चाइल्ड मॉडल रह चुकी हूं. इस तरह से मेरे साथ हमेशा बॉलीवुड, ग्लैमर और उससे जुड़ी सभी चीजें.
कौन से वो फिल्ममेकर्स हैं, जिनके साथ आप काम करना चाहती हैं?
--सभी अपनी अपनी जगह बहुत अच्छे हैं लेकिन मैं जब खुद को देखती हूं, तो मेरे नेचर और कैरेक्टर के हिसाब से मैं हमेशा अपने आप को रोमांटिक, रॉम-कॉम और इमोशनल सबसे ज्यादा देखती हूं. बिककुल भी संजय लीला भंसाली की तरह (सपने की तरह), मेरा हमेशा से रहता है कि जो लोग इमोशंस को अच्छे से दिखाते हैं उनके साथ काम करने की हमेशा से इच्छा रहती है.
नेक्स्ट म्यूजिक वीडियो, आपका कौन सा होने वाला है?
--मेरा एक प्रोजेक्ट जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रही थी जो कि आप लोगों के अब सामने हैं. और इसके अलावा एक और सॉन्ग है 'सात समुंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई' इसके लिए भी मुझे अप्रोच किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल मैं दुबई में हूं. तो देखते हैं अगर इसे सही तरीके से होते हैं तो मैं इसे करूंगी.