साल 2018 में FBB फेमिना मिस इंडिया पेजेंट की फाइनलिस्ट रह चुकीं समरीन कौर ने काफी कम उम्र में मॉडलिंग में कदम रखा था. पर अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर ही समरीन धीरे धीरे अपनी पहचान बना रही है. कई हिट म्यूजिक वीडियो दे चुकी समरीन जी 5 की क्राइम मिस्ट्री 'नेल पॉलिश' में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और मानव कौल के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. वही हाल ही समरीन अपने नए म्यूजिक वीडियो 'तुझे भूलना तो चाहा' को लेकर सुर्खियों में है. इस गाने को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. आईएएस अभिषेक सिंह पर फिल्माए गए गाने 'तुझे भूलना तो चाहा' में खुद सिंगर जुबिन नौटियाल भी नजर आए हैं. वहीं पीपिंगमून के साथ खास बातचीत में समरीन ने अपने फर्स्ट प्रोजेक्ट, म्यूजिक वीडियो 'तुझे भूलना तो चाहा' की सफलता से लेकर कई पहलुओं पर बातचीत की.
सवाल- 'तुझे भूलना तो चाहा' म्यूजिक वीडियो पर अब तक 78 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके है, लोगों को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है , क्ये कहेंगे ?
जवाब- बहुत अच्छा लग रहा है, ये गाना मेरे होमटाउन कश्मीर में शूट हुआ था तो इस गाने से मैं बहुत कनेक्शन फील करती हूं. यह गाना जिन जिन लोकेशन पर सूट हुआ वहां से पहले से वाकिफ थी. पर हां, हमने इस गाने में कई ऐसी लोकेशंस को एक्सप्लोर किया है जिसको लोग नहीं जानते थे, जिस वजह से यह खाना और खूबसूरत लग रहा है. और जो गाना आपके दिल के इतने करीब हो उसको इतना प्यार मिले तो बहुत अच्छा लगता है. टी सीरीज के साथ काम करने का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा. मेरी पूरी टीम को इतना प्यार देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
सवाल- आप कहां के रहने वाले है ? आपके पिता बिजनेसमैन हैं और मम्मी टीचर हैं तो एक्टिंग की ओर कैसे मुड़ना हुआ ?
जवाब- मैंने एक्टिंग के बारे में कभी नहीं सोचा था. मैं एक बिजनेस विमेन बनना चाहती थी, इसलिए मैंने अपनी ग्रेजुएशन भी बिजनेस में की थी. यह सब कुछ अचानक ही हुआ जब मैं 17 या 18 साल की थी, मेले में सिंधिया कंपटीशन में पार्टिसिपेट किया था. उसके बाद ही मैंने डिसाइड किया कि पहले मुझे मॉडलिंग मे पहचान बनानी है और फिर एक्टिंग में अपना हाथ आजमाना है. और मैं कई मामलों में बहुत लकी रही हूं, कि अपॉर्चुनिटी मिलती रही और मैं काम करती है. मैंने इस जगह अपनी खुशी पाई है.
सवाल- फर्स्ट ब्रेक कैसे मिला था ?
जवाब- मुझे पहला पंजाबी म्यूजिक वीडियो में मिला था. मैंने इसके लिए अपना प्रोफाइल भेजी और मेरा सेलेक्शन हो गया था.
सवाल- आप साल 2018 में FBB फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रहीं है. इस कॉम्पिटिशन के लिए तैयारी कर रहीं कंटेस्टेंट्स के लिए कोइ टिप्स ?
जवाब- ईमानदारी से कहूं तो इस कंपटीशन में आपसे वो क्वेश्चन पूछे जाते हैं, जिनके जवाब आपको अपनी लाइफ के एक्सपीरियंस के आधार पर होते हैं. यह चीजें आप कभी भी तैयारी करके नहीं जा सकते. आप बाहरी तौर पर तैयारी कर सकते हो लेकिन अंदरूनी तौर पर आपका कॉन्फिडेंस आप एक्सपीरियंस आपकी नॉलेज ही काम आती है.
सवाल- आपने बहुत सारे ब़ड़े ब्रांड के एड में काम किया है. एक एक्ट्रेस के तौर पर फेरसनेस क्रीम के ऐड को लेकर आप क्या कहेंगे ?
जवाब- मेरा मानना है कि हमें अपनी स्किन का ध्यान रखना चाहिए, स्किन का रख रखाव रखना गलत नहीं है. मैं ऐसे प्रोडक्ट बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करती जो आपकी स्किन टोन को गोरा बनाने की बात करें. मेरा मानना है हर स्किन टोन सुंदर है. अगर कोई प्रोडक्ट ग्लों, रिजुनेट, हेल्थी और डस्ट फ्री स्किन की बात करता हैं तो मुझे उनसे कोई परेशानी नहीं है पर अगर स्किन को गोरा बनाने का दावा किया जाए तो मैं उस प्रोडक्ट को सपोर्ट नहीं करूंगी.
सवाल: आप किस एक्टर से बहुत ज्यादा इंस्पायर्ड है ?
जवाब- मैं मानव कौल से बहुत इंस्पायर्ड हूं. वह मेरे दोस्त हैं तो उनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है. हमने जी 5 की ' नेल पॉलिश' में साथ काम किया था. बहुत अच्छा लगा उनके साथ काम करके. साथ काम करने का अनुभव बहुत शानदार था. उन्होने सेट पर मुझे कभी भी फील नहीं कराया था कि मैं न्यू पर्सन हूं. उन्होंने सेट पर मुझे बहुत कंफर्टेबल फील कराया था.