By  
on  

PeepingMoon Exclusive: 'बचपन से ही मेरी लाइफ काफी चैलेंजिंग रही है, तो स्ट्रगल वाले फेज को हैंडल करने में डर नहीं लगा': 'साथ निभाना साथिया 2' फेम संकेत चौकसे

म्यूजिकल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले संकेत चौकने 'इश्कबाज 2','बुद्धा', 'वारिस' जैसे टीवी शोज से लेकर वेडिंग एनिवर्सरी फिल्म में अपनी एक्टिंग की कला दिखा चुके हैं. बिना किसी एक्टिंग बैकग्राउंड और मध्य प्रदेश के एक छोटे से इलाके शिवपुरी से माया नगरी में आकर अपनी पहचान बनाना बहुत बड़ी बात है. पर बोलते हैं ना अगर आपने कुछ ठान लिया, तो वो होकर ही रहता है, चाहे कुछ भी हो जाए, ऐसा ही कुछ संकेत के साथ हुआ. धीरे-धीरे संकेत एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं. इन दिनों संकेत स्टार प्लस के फेमस शो 'साथ निभाना साथिया 2' में अपने किरदार कृष्णा की वजह से सुर्खियों में हैं. इस किरदार को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं संकेत ने हाल ही में पीपिंगमून के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान एक्टर ने 'साथ निभाना साथिया 2' कि अपने को स्टार स्नेहा जैन यानी गहना और हर्ष नागर यानी अनंत के साथ अपनी बॉन्डिंग से लेकर वेब सीरीज की प्लानिंग को लेकर बातचीत की.

 

सवाल- 3 महीने पहले आपकी शो 'साथ निभाना साथिया 2' में एंट्री हुई है. आपके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है, तो आने वाले टाइम में शो में क्या ट्वीस्ट देखने को मिलने वाला है ?
जवाब- आने वाली कहानी तो मैं डिस्क्लोज नहीं कर सकता, लेकिन आगे काफी कुछ होना बाकी है दर्शकों को बहुत मजा आने वाला है. आने वाले कहानी में बहुत सारे अच्छे खुशनुमा मुंह मोमेंट्स देखने को मिलने वाले हैं.

PeepingMoon Exclusive: 'मैं फेरसनेस क्रीम के ऐड को सपोर्ट नहीं करतीं हूं क्योंकि हर स्किन टॉन बहुत ही ब्यूटीफुल है' : 'तुझे भूलना तो चाहा' फेम समरीन कौर

सवाल- आप शो में 'गहना' के बेस्ट फ्रेंड है, कैसी बॉन्डिंग है गहना यानी स्नेहा जैन और अनंत यानी हर्ष नागर से ?
जवाब-  दोनों की साथ मेरी बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों ही बहुत साफ दिल इंसान है. जो उनके दिल में होता है वह बात कह देते हैं. जब मैं गहना से पहली बार मिला था वह किस्सा काफी मजेदार था दरअसल हुआ क्या था गहना ने पहले ही अपनी स्क्रिप्ट पढ़ ली थी कि जल्द ही उसकी और कृष्णा की दोस्ती का ट्रैक आने वाला है, तो जब मैं शूटिंग के लिए आगरा पहुंचा तो सेट के पहले ही दिन गहना मेरे पास आई, उन्होंने कहा की हम ऑन स्क्रीन बेस्ट फ्रेंड बनने वाले हैं तो हमें इससे पहले ऑफ स्क्रीन थोड़ा टाइम स्पेंड करना पड़ेगा जिससे दोनों की रील बॉन्डिंग स्ट्रांग लगे. तो मुझे उनकी साइड से यह अफर्ट बहुत अच्छा लगा कि अपने किरदार के लिए स्नेहा कितनी सीरियस है. तो ऐसे मेरी गहना के साथ दोस्ती हुई थी जो अब बहुत अच्छी हो चुकी है. वही अनंत बहुत दिलचस्प इंसान है. उनके पास बहुत सवाल रहते हैं. वो एक बच्चे की तरह है. उनके साथ काम करके बहुत मजा रहा है. 

सवाल- कोरोना टाइम में कितना मुश्किल हो रहा है शूटिंग करना ?
जवाब- मुझे ऐसा लगता है जब हम सिचुएशन को एक्सेप्ट कर लेते हैं तो चीजें आसान हो जाती हैं. कोरोना को लेकर भी यही माइंडसेट है, जब तक हम इन चीजों को एक्सेप्ट नहीं कर लेते, तब तक मन से डर नहीं जाएगा . और मुझे लगता है डर के कोई फायदा नहीं है हमेशा सामना करना चाहिए. बस हमें प्रिकॉशंस का ध्यान रखना चाहिए. और मुझे लगता है अगर हम सरकार द्वारा बताई गई सारी बातों का ध्यान रख रहे हैं तो हम सेफ हैं. 

सवाल- आपको पहला ब्रेक कैसे मिला था ? 
जवाब- मैंने पहला प्रोजेक्ट 'बुद्धा' था. स्पाइस कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन बीके मोदी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट था. 'बुद्धा' प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने आशुतोष गोवारीकर को भी साइन किया था. बहुत सारी मीटिंग्स हुई. यह आशुतोष गोवारिकर के साथ मिलकर पहले वो फिल्म बनाना चाहते थे. इस प्रोजेक्ट में मेरा छोटा सा रोल था पहले. पर पहले जिस रोल के लिए मुझे अप्रोच किया गया था थैंकफूली वो रोल मुझे नहीं मिला. इसके बाद इस प्रोजेक्ट में मुझे जो रोल मिला उसने मुझे बहुत पहचान दिलाई. बुद्धिस्म पूरी दुनिया में है तो इस रोल ने मुझे पूरी दुनिया में पहचान दिलाई बहुत फैन फॉलोइंग बनी. बुद्धा में मेरा चन्ना का कैरेक्टर था. जो बुद्धा और चन्ना की जोड़ी ऐसी थी जैसे कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी. ये मेरा पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट और  बहुत अच्छा प्रोजेक्ट था.

सवाल- शुरूआत से ये सोचा था कि एक्टिंग करनी है या कुछ और प्लान्स थे, 
जवाब- मैं लाइफ के लिए कभी कोई प्लान्स नहीं बनाता. मेरा बचपन से यही फंडा था. खेलना और बड़ों से बातें करना मुझे पसंद था, पढ़ने से मैं हमेशा भागता था. दरअसल मुझे पढ़ाई में ऐसी कोई चीज नजर नहीं आती थी जिसको पढ़ कर मैं बहुत कुछ कर पाऊं. और मैंने एक्टिंग को लेकर कभी योजना नहीं बनाई क्योंकि मेरा जन्म एमपी के ग्वालियर में एक छोटी सी जगह शिवपुरी में हुआ था. मैं शुरू से हर चीजों को लेकर बहुत प्रैक्टिकल था. फिल्मी दुनिया से मेरा दूर दूर तक कोई नाता नहीं था, तो मैंने कभी इमेजिन भी नहीं किया था कि मैं एक एक्टर बनूंगा. लेकिन हां मुझे फिल्में देखना बहुत पसंद है और मैं म्यूजिकल फैमिली में पैदा हुआ हूं तो बचपन से ही मुझे यह आर्टिस्टिक माहौल मिला हुआ था. उस वजह से मैं एक्टर बन गया. 

सवाल- एक्टिंग के दौरान शुरूआती स्ट्रगल के दिनों में कभी सोचा की मूव ऑन कर जाउं ?
जवाब- बचपन से ही मेरी लाइफ काफी चैलेंजिंग रही तो इन सबको मैं हैंडल कर सकता था. और मेरे अंदर कभी भी किसी चीज को लेकर डर नहीं था जो होना है वह होता ही है. 

सवाल- फिल्मों या वेब सीरीज को लेकर क्या प्लान्स है 
जवाब- एक वेबसीरीज को लेकर बात चल रही है, जल्द ही इस बारें में बात करूंगा. और फिल्म की बात करूं तो मैंने 3 साल पहले नाना पाटेकर के साथ एक फिल्म की थी. और अभी आगे देखते हैं क्या होता है. 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive