'यादें आने लगी' की सफलता के बाद, गायक-संगीतकार राहुल जतिन अपने नए म्यूजिक वीडियो 'बिन तेरे' के साथ फिर से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने जा रहे हैं. इस सॉफ्ट रोमांटिक मेलोडी में, राहुल स्पेनिश कलाकार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एस्टेफेनिया मार्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. हार्पर गहुनिया द्वारा निर्देशित, इस म्यूजिक वीडियो के बोल राहुल के पिता महान संगीतकार जतिन पंडित ने लिखा है. ऐसे में PeepingMoon.com को दिए अपने इंटरव्यू में राहुल ने अपने म्यूजिक वीडियो से जुड़ी कई दिलचस्प बातें बताई हैं.
प्र. यादें आने लगी के सफलता के बाद इस नए सिंगल को लाने का आईडिया आपको किस तरह से आया ?
-- दो गाने थे मेरे दिमाग में, एक थोड़ा अप बीट था और एक बिन तेरे था. फिर मैंने सोचा कि एक स्लो गाना करते हैं, थोड़ा रोमांटिक मूड का गाना करते हैं, क्योंकि दूसरा गाना जो था वो अप बीट था. उस समय कोविड भी बहुत ज्यादा था, सभी परेशान थे, इसलिए मैं ऐसा वीडियो नहीं करना चाह रहा था कि जिसमे मैं नाच रहा हूं, मस्ती कर रहा हूं. वहीं, बिन तेरे गाना मुझे बहुत-बहुत प्यारा लगता है. इसलिए मैंने सोचा कि हम ये वाला गाना करेंगे.
प्र. आपके डैड दिग्गज संगीतकार जतिन पंडित द्वारा लिखे गए इस नए गाने 'बिन तेरे' पर काम करना आपके लिए किस तरह का अनुभव रहा है ?
-- पापा के साथ क्या लगता है कि बड़ा सिंपल रहता है, एकदम समझ आ जाता है कि उन्हें गाना अच्छा लगा है कि नहीं. क्योंकि मैं कभी उनको कोई धुन सुनाता हूं तो अगर वह फट से लिखने लगे एक्साइटेड होकर, तब मैं समझ जाता हूं कि गाना बहुत अच्छा लगा है उनको और इस बिन तेरे के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था, मैंने इसे रिकॉर्ड कर लिया था अपने कंप्यूटर पर क्योंकि मैं लॉजिंग पर काम करता हूं, तो इसमें मैंने कुछ रिदम डाल कर उनको सुनाया और वह तुरंत हारमोनियम पर बैठकर कॉड ढूंढने लगे कि इसको लिखते हैं. यह देख में बहुत खुश था, क्योंकि मैं समझ गया था कि उन्हें गाना बहुत पसंद आया है.
जब उन्हें गाना अच्छा लगता है तो उसे जल्दी जल्दी लिख देते हैं अच्छा सा, वरना जब उन्हें ढीला ढाला लगता है, तब धीरे धीरे पहले दिन कैसे भी लिखते हैं और फिर दूसरे दिन कैसे भी, लेकिन ये वाले को उन्होंने फटाफट लिख दिया था. तो मेरे लिए तो ये बड़ा अच्छा और एक्ससाटिंग रहा था. कंपोजीशन और लिरिक्स से जैसे गाना आगे बढ़ते रहता है वैसे वैसे ऐसा लगता है कि यहां पर यह थोड़ा बदल देते हैं यहां पर बोल थोड़ा डाल देते हैं. प्रोग्रामिंग वगैरह में मेहनत लगती ही है लेकिन के मेरे लिए एक अच्छा एक्सपीरियंस रहा. और गाना मैं आपको कहूंगा कि 95% से 99% इसकी मैंने ही इसकी प्रोग्रामिंग की है. इस गाने के साथ म्यूजिक प्रोडक्शन के बारे में भी मैंने बहुत कुछ सीखा है. तो अच्छा एक्सपीरियंस रहा ये और बहुत कुछ सीखने मिला मुझे.
प्र. क्या आप जतिन पंडित के बेटे होने के दबाव को महसूस करते हैं?
-- मेरा गोल हमेशा यही रहता है कि मैं जितना हो सके पूरी मेहनत करूं और गाने को जितना हो सके उतना अच्छा बना सकूं. मैं जब सुनू धुन और बोल तब मुझे कुछ महसूस हो, उसे सुनते वक़्त. तुम मेरे लिए सबसे जरूरी वही चीज रहती है बाकी मैं कुछ सोचता नहीं हूं कि मैं इनका बेटा हूं कि क्या है. बस मैं जितना अच्छा कर सकूं करूं, बाकी सब मैं छोड़ देता हूं जो होना है वह होगा.
प्र. आप स्पेनिश कलाकार और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एस्टेफेनिया मार्ट के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं? ऐसे में उनके साथ काम करने को आप किस तरह से देखते हैं?
-- एस्टेफेनिया मार्ट के साथ काम करने में मुझे बहुत मजा आया वो बहुत स्वीट हैं और बहुत मस्ती करती हैं. मुझे उन्होंने थोड़ी बहुत स्पेनिश यानी मैक्सिकन जिसे वो लोग मैक्सिकन कहते हैं भी सिखाई. मैं उससे पहली बार मिला था शूट के दिन लेकिन मिलते ही बहुत अच्छे से हम घुलमिल गए थे. ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि दो लोग पहली बार मिले हैं. आप वीडियो देखेंगे तो आपको लगेगा कि यह दोनों पक्के दोस्त हैं. और अच्छी बात है कि वह मेरे साथ वीडियो में है क्योंकि उसके बहुत सारे फॉलोवर्स हैं मेक्सिको में और वह मुझे कह रही थी कि वैसे तो वो लोग हिंदी भाषा बोलते नहीं है लेकिन उनको वीडियो देखते ही समझ आ रहा था कि यह कोई रोमांटिक गाना है, और यह लड़का उसको बहुत प्यार करता है और इसी के लिए यह गाना गा रहा है. इस तरह से मुझे बहुत मजा आया उसके साथ इस वीडियो में काम करते हुए.
प्र. आपको प्ले बैकसिंगिंग या फिर खुद के म्यूजिक वीडियो में से कौन सा विकल्प अच्छा लगता है?
-- लगता तो दोनों ही मजेदार है, अपना खुद का गाना गाना और उसको शूट करना उसमें भी बहुत मजा आता है, लेकिन असल में सब का सपना होता है कि वह बॉलीवुड में गाए. किसी ऐक्टर के लिए हिंदी फिल्मों में गाए. मुझे किसी के फिल्म के लिए गाने मिले तो मैं भी बहुत खुश हो जाऊंगा. तो आई थिंक मुझे दोनों ही पसंद है, क्योंकि म्यूजिक तो म्यूजिक ही है, फिल्म के लिए करें या फिर खुद का म्यूजिक करें. लेकिन मुझको को लगता है कि सभी सिंगर्स के लिए यह एक बहुत ही प्रेस्टीजियस चीज होती है कि वह फिल्मों के लिए गाएं.
प्र. आप किसे अपना आइडल मानते हैं ?
-- मुझे अरिजीत सिंह बहुत पसंद हैं, और एक टाइम पर जब मैं छोटा था तब मैं माइकल जैक्सन का दीवाना हो गया था. और मैं उनकी तरह डांस करने की कोशिश करता था और उनके वीडियोस देखता रहता था. मुझे याद है आई थिंक साल 2008 तब वह गुजर गए थे, मैं स्कूल में था और मेरे एग्जाम का टाइम था, इस खबर के बारे में मेरी मॉम ने मुझे सुबह सुबह बताया था. फिर मैं रोज घर पर आया करता था उनके वीडियो वगैरा देखा करता था. साथ ही हमारे जो लेजेंट हैं किशोर दा और रफी साहब यह भी मुझे बहुत अच्छे लगते हैं.
प्र. आने वाले समय में इस प्रोजेक्ट के अलावा और कौन से प्रोजेक्ट हैं जिनपर आप काम कर रहे हैं ?
-- कई सारी चीजें हैं जो चल रही हैं, लेकिन अभी दो गाने बहुत जल्द हम शूट करने वाले हैं, और यह थोड़े अप बीट वाले होंगे ज्यादा जिन्हें लेकर मैं बेहद एक्साइटेड हूं.