टीवी की दुनिया में शक्ति अरोड़ा एक जाना पहचाना नाम है. शक्ति ने अपने दम पर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ी है. 'मेरी आशिकी तुम से ही', 'सिलसिला बदलते रिश्तो' समेत कई हिट शोज से टीवी की दुनिया में तहलका मचाने वाले शक्ति का हाल ही में पंजाबी म्यूजिक वीडियो 'इश्क निभावा' रिलीज हुआ है. 'इश्क निभावा' लोगों को काफी पसंद आ रहा है और काफी कम समय में इस वीडियो पर 2.5 मिलीयन से ज्यादा व्यूज़ हो गए हैं. हाल ही में शक्ति ने पीपिंगमून के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की इस दौरान शक्ति ने इस गाने की सफलता के साथ साथ बताया कि यह सॉन्ग उनके दिल के करीब क्यों है. इसी के साथ शक्ति ने अपनी 'इश्क निभावा' को स्टार दिव्या अग्रवाल के साथ ऑफ स्क्रीन बॉन्डिंग और दिव्या के बिग बॉस ओटीटी की एंट्री पर भी बात की.
सवाल- म्यूजिक वीडियो 'इश्क निभावा' हाल में रिलीज हुआ है. रिलीज होते ही सॉन्ग पर 2 मीलियन से ज्यादा व्यूज आ गआ है. कैसे लग रहा है ? कैसी जर्नी रही गाने की ?
जवाब- मुझे बहुत अच्छा फील हो रहा है कि गाने को लोग इतना पसंद कर रहे हैं. और यह गाना काफी पॉपुलर हो चुका है. यह सॉन्ग बहुत ही मेलोडियस, रोमांटिक और फीलगुड वाला गाना है. जिसमें लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को दिखाया गया है. गाने में बताया गया है कि कैसे स्मॉल टाउन में रिलेशनशिप बनते हैं. और कैसे फिर करियर के लिए उन्हें अपनी जगह छोड़ कर बाहर जाना पड़ता है. और फिर हर सिचुएशन में कैसे अपने रिलेशन को पहले जैसा बनाने के लिए कितनी जद्दोजहद करनी पड़ती है. हर मुश्किल परेशानी को पार करके एंड में वह दोनों साथ रहते हैं. यही इस गाने की खूबसूरती है कि हमें हर मुश्किल समय में भी साथ रहना है और अपने रिश्ते को और मजबूत बनाना है.
जैसे कि यह स्मॉल टाउन बेस्ड सॉन्ग है. लोग इस गाने से आसानी से रिलेट हो रहे है. और यह गाना बहुत ही अच्छे तरीके से और रियल लोकेशंस पर शूट हुआ है. मुझे ऐसा लगता है इस गाने से लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले कपल जरूर मोटिवेट होंगे.
'अगर पिंजरा खूबसूरती का सीजन 2 आता है तो मैं दोबारा जरूर ये शो करना चाहूंगी' : रिया शर्मा
सवाल- ये सॉन्ग 90's का फील देता है. एंड प्लस प्वांइट गाने की सिंपलीसिटी. सिंपल एंड ईजी तरीके से मैसेज दिया है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कई बार दिक्कतें आती है डिफरेंट इमोशनसे लेकर प्रॉब्लम्स को हैंडल कैसे करें. आपने अपनी लाइफ में कभी कुछ ऐसे फेस किया है ?
जवाब- हां, लाइफ में हमें कई बार ऐसी सिचुएशन को फेस करना पड़ता है, जब हमें कई बार कभी ना कभी अपने प्यार को छोड़कर दूसरी जगह जाना पड़ता है चाहे वह काम के लिए वह पढ़ाई के लिए या करियर के लिए हो. तो मुझे लगता है हमें इन सिचुएशन से डील करना आना जाहिए. हां, मैं अपनी बात करूं तो मैं इतना कहूंगा कि थैंकफूली हम अपने रिलेशन में इतने मैच्योर है कि हम आपके काम की है अहमियत को समझते हैं. यह सब चीजें हमारे रिलेशनशिप में बाधाएं नहीं डालती हैं. इन्फैक्ट मुझे लगता है दूर जाने से तो प्यार और बढ़ता है. दूरियां होती है तो समझ आता है कि इंसान कितना इंपॉर्टेंट है. पर हां अगर आपका प्यार आपसे दूर है तो आपको उसको टाइम देना चाहिए एक दूसरे से कनेक्ट रहना चाहिए. एक दूसरे के सुख और दुख में काम आना चाहिए और सबसे जरूरी बात एक दूसरे की बातें जरूर सुननी चाहिए. और हां जब आपकी रिलेशनशिप की शुरुआत होती है उस समय यह बहुत इंपॉर्टेंट होता है कि आप एक दूसरे को और ज्यादा समझने के लिए रेगुलर टच में रहे.
सवाल- ये गाना आपके दिल के कितने करीब है ?
जवाब- जिस बात ने मुझे इस गाने की ओर आकर्षित किया वह ये है कि एक मिडिल क्लास फैमिली का सिंपल लड़का. जिसके छोटे-छोटे सपने हैं और वो एक लड़की से बहुत प्यार करता है. कहानी एक छोटे शहर के रोमांस के इर्द-गिर्द घूमती है. ये सब बातें मुझे इस गाने के ओर करीब ले जाती है.
सवाल- दिव्या अग्रवाल और आपकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है. आपकी और दिव्या की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री कैसी है.
जवाब- हम दोनों बहुत ही बातूनी है. शूट के दौरान हम दोनों ज्यादा बात नहीं करते थे, क्योंकि हमारे साथ में सीन्स बहुत कम थे. पर शूटिंग के बाद हम दोनों बहुत बात करते थे. हम दोनों अपने काम, इंडस्ट्री और दोस्तों को लेकर बातें शेयर करते थे. दिव्या बहुत खुशमिजाज लड़की है. उनके साथ काम करना बहुत आसान है. वे बेहतरीन कलाकार है.
सवाल- दिव्या कई रियलिटी शोज में हिस्सा ले चुकीं है और Ace of Space की विनर भी बन चुकीं है. आपको लगता है दिव्या बाकी कंटेस्टेस के मुकाबले सबसे स्ट्रान्ग कंटेंस्टेंट है.
सवाल- मैंने बिग बॉस देख नहीं हूं मुझे नहीं पता कि बाकी कंटेस्टेंट कौन कौन है तो मैं ये नहीं बता सकता दिव्या बाकी कंटेस्टेंट से कितना स्ट्रांग है. पर हां मैं दिव्या को बिग बॉस के लिए ऑल द बेस्ट कहता हूं. दिव्या दिल से बहुत मजबूत लड़की है. और मुझे लगता है वह घर के अंदर बहुत अच्छे से खेल सकतीं हैं.
सवाल- आप डांस रियलिटि शो नच बलिए, झलक दिखला जा में पार्टिसिपेट कर चुके है. आगे बिग बॉस या खतरों के खिलाड़ी में जाने को लेकर क्या सोचते है ?
जवाब- मुझे नहीं लगता. मुझे कई बार सोर्सेज के जरिए इन शोज के लिए पूछा गया है. सच कहूं तो मैं बिग बॉस या खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनने में बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं हूं. मुझे ऐसा लगता है कि रियालिटी शोज में जाने के बजाय मुझे अपनी एक्टिंग पर फोकस करना चाहिए. पर हां कई लोग है ऐसे जो रियालिटी एक्सपर्ट्स हैं, तो उनके लिए ये शो एक दम परफेक्ट है. मेरे जैसे इंसान के लिए वहां जाना एक दम कंफर्टेबल नहीं है.