By  
on  

PeepingMoon Exclusive: ममता हांडा ने की अपने टॉक शो 'Be You' के बारे में बात, कहा- 'सेलेब्स ने ऐसी बातें शेयर की हैं, जो उन्होंने कहीं नहीं की होगी'

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में पॉपुलर होने के बाद मुकेश छाबड़ा को अब छिछोरे जैसी फिल्म के बाद से जाने-माने फिल्म डायरेक्टर के रूप में जाना जाता है. ऐसे में अब उनकी बहन ममता हांडा ने भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की तरफ अपना रुख किया है. PeepingMoon को दिए इंटरव्यू में ममता ने अपने टॉक शो 'बी यू' के बारे में खुलकर बात की है साथ ही बताया है कि आने वाले समय में वह और क्या करना चाहती हैं.

किस तरह से आया आपको बी यू का आईडिया?

 यह आइडिया मेरे माइंड में बहुत टाइम से चल रहा था, तो जैसे मुझे यह सब करने का टाइम मिला, तो मैंने इसे पकड़ लिया बिल्कुल छोड़ा नहीं. क्योंकि इस अपॉर्चुनिटी को मैं मिस नहीं करना चाहती थी, क्योंकि जैसे ही मैं मुंबई आई और मुझको लगा कि नहीं मुझे यह अभी करना है. तो फिर मैंने सोचा है कि इस आईडिया के साथ आगे बढ़ा जाए.

(PeepingMoon Exclusive: 'एक दुआ' स्टार राजवीर अंकुर सिंह करना चाहते हैं इम्पैक्टफुल प्रोजेक्ट्स, कहा- 'मैं पैसे के लिए कुछ भी नहीं करना चाहता')

आपने इतने सारे सेलेब्स से बात की है अपने शो के दौरान ऐसे में किस सेलेब से बात करना सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग लगा?

 मैं ऐसा नहीं कह सकती, क्योंकि सभी के साथ बात करके मुझे मजा आया. सभी बहुत प्यारे हैं, बहुत अच्छे हैं, बहुत कोऑपरेटिव हैं और सभी ने मुझे बहुत ही सपोर्ट किया. तो ऐसे सभी ने बहुत अच्छे से बात की सभी ने खुद से जुड़ी कुछ ऐसी बातें शेयर की जो कि मेरे ख्याल से उन्होंने दूसरे किसी भी चैट शो पर नहीं की होगी. तो सभी के साथ मजा आया मुझे.

क्या आपकी भाई मुकेश छाबड़ा की तरह हम आने वाले समय में इंडस्ट्री में कुछ नया करते हुए देखेंगे?

 यह मेरे लिए एक बेबी स्टेप था. और धीरे धीरे जैसे-जैसे मेरे सामने अपॉर्चुनिटी साथी जाती है मैं उन्हें लेती जाऊंगी. जैसा मुझे मिलेगा काम और जो मुझे लगेगा कि मैं उसे कर सकती हूं, तो मैं उसे जरूर करना चाहूंगी. अरे एंबिशियस तो फिलहाल बहुत हाय हैं और मैं उसी के साथ आगे बढ़ना चाहूंगी.

वह कौन सी चीज है जिसमें आप आने वाले भविष्य में एक्सप्लोर करना चाहेंगी?

 बहुत सारी चीजें हैं जैसे एक्टिंग हो गया,  प्रोडक्शन को लेकर है, कास्टिंग को लेकर है, तो जहां मुझे अवसर मिलेगा मैं वहां करना चाहूंगी.
 

Recommended

PeepingMoon Exclusive