By  
on  

PeepingMoon Exclusive: अगर 'सनक' का सीक्वल बनता है तो चंदन रॉय सान्याल बनना चाहते हैं उसका हिस्सा, कहा- हां, मैं बिलकुल होना चाहूंगा'

अभिनेता चंदन रॉय सन्याल फिल्म ‘रूल्स ऑफ द गेम’ ‘आश्रम’, ‘काली’ सीजन, ‘फॉरबिडन लव’ जैसी सीरीज कर चुकें है, आज विद्युत जामवाल एक सतह उनकी फिल्म 'सनक' भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गयी. हाल ही में चंदन ने पीपिंगमून. कॉम से फिल्म में विद्युत के साथ काम करने और अपने करियर ग्राफ के बारे में बात की. 

फिल्म में चंदन पहली बार स्क्रीन पर विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं तो विद्युत के लेवल को मैच करने के लिए क्या किसी तरह का डर था इसपर चंदन ने कहा, मुझे जब फिल्म के लिए बुलाया गया और मुझसे कहा गया कि भाई ये वाला रोल करना है तो मैंने कहा भाई मैं ये कैसे करूंगा, विद्युत जामवाल इतने बड़े मार्शल आर्टिस्ट. मैं उन्हें कैसे मैच करूंगा. मैं उनकी तरह ट्रेंड नहीं हूं लेकिन मुझसे कहा गया कि नहीं आप करिये, अच्छा होगा, वगैरह, वगैरह. मुझे लगता है जब आपका निर्देशक आप में विश्वास रखता है, तब मैंने वो चैलेंज लिया. यह एक एक्शन फिल्म है, विद्युत् जामवाल इतने बड़े एक्शन स्टार उन्हें मैच करना एक चैलेंज है. या तो मैं गधा लगूंगा या फिर उल्लू लगूंगा और अगर मुझे गधा या उल्लू नहीं लग्न है तो इसके लिए मुझे बहुत सारी तैयारियां मैंने की. मैंने एक महीने तक ट्रेनिंग ली. हॉन्गकॉन्ग के एक्शन डायरेक्टर है. फिर फाइनली जब ट्रेलर आया तब अमेजिंग रिस्पॉन्स मिला. तब मुझे लगा कि मैंने जो किया वो लोगों को अच्छा लगा. फिल्म देखकर और लोगों को और समझ में आएगा. 

Sanak song ‘O Yaara Dil Lagana’: अग्निसाक्षी के गाने के नए वर्जन में रुक्मिणी मैत्रा संग रोमांस करते दिखे विद्युत जामवाल

 

विद्युत के साथ फर्स्ट इंटरेक्शन कैसा था यह पूछने पर अभिनेता ने कहा, ' दरअसल, फिल्म में मेरा उनके साथ ज्यादातर इंटरेक्शन फ़ोन पर होता है. हमलोग मिलते नहीं हैं. फेस ऑफ हमारा लास्ट में होता है. पूरी फिल्म में में एक्चुअली उनसे मिलता ही नहीं हूं, वॉकी टॉकी पर बात होती है. पूरी फिल्म में मैंने उनके साथ शायद दो ही दिन शूट किये और उन दो ही दिन में हमारे जो भी एक्शन होने वाले थे, लास्ट में मेरी खूब पिटाई करते हैं वो. उन्होंने मुझे काफी सारी चीजें बताई, फिटनेस के बारे में. कैसे करना है ? ऐसे करेंगे तो ये अच्छा होगा, वैसे करेंगे तो वो अच्छा होगा. इस तरह की चीजें हम लोगों ने साथ में करी. वो बहुत हेल्पफुल थे. 

चंदन ‘आश्रम’, ‘काली’ सीजन, ‘फॉरबिडन लव’ जैसी सीरीज और ‘रूल्स ऑफ द गेम’ जैसी फिल्में कर चुकें है यह पूछने पर कि क्या वह अपने करियर ग्राफ से खुश हैं तो उन्होंने कहा, 'मैंने जो फिल्में की है, मुझे उन पर गर्व है. मैंने जितनी भी फिल्में की है मुझे लगता है कि अच्छी की है और अच्छे लोगों के साथ की है, जैसे निखिल आडवाणी, संजय गुप्ता, विशाल भारद्वाज. मैंने बड़े- बड़े नाम्ची डायरेक्टर्स के साथ काम किया है. कई बार मैं निराश भी हुआ क्यूंकि फिल्मों में जनरली मेरे रोल छोटे ही होते थे. लोग जानते थे कि एक्टर है ठीक ठाक एक्टिंग कर लेता है. वेब शोज पर मुझे एक नयी प्रसिद्धि, एक नया आयाम, एक नयी जगह मिली है. जहां से मुझे अच्छे- अच्छे और बड़े- बड़े रोल मिल रहे हैं. हर दिन कोई न कोई मुझे बुलाता है.' 

'सनक' का सीक्वल अगर बनता है तो क्या वो उसका हिस्सा होना चाहेंगे इसपर अभिनेता ने कहा, 'हां, मैं बिलकुल होना चाहूंगा लेकिन अगर बनती है तो क्यों नहीं. 
 

Recommended